कासगंज:-
सोरों को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग ने पकड़ी गति।
सोरों शूकर क्षेत्र में सोरों को तीर्थ स्थल घोषित कराने को लेकर अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ के बैनर तले सोरों को सरकारी तौर पर तीर्थ स्थल घोषित करने के लिए जो आंदोलन चल रहा है उसी कड़ी में आज कासगंज गेट स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा के नेतृत्व में 2 घंटे का सांकेतिक मौन धरना 12:00 से 2:00 तक दिया गया।जिसमें भूपेश शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त से तीर्थ स्थल घोषित कराने को लेकर जो आंदोलन की शुरुआत की गई वह आंदोलन आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर सांकेतिक मौन धरना के रूप में सरकार से शांति पूर्वक तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की गई जो सोरों तीर्थ वासियों की बहुत पुरानी मांग है कई बार इसको लेकर सोरों में आंदोलन भी हो चुके हैं किंतु सरकार द्वारा हमेशा सोरों के साथ छलावा किया गया है। महारानी गुप्ता अनीता उपाध्याय संयुक्त रुप से बताया कि हिंदूवादी सरकार में सोरों को तीर्थ स्थल घोषित ना होना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है हमारी यह मांग निरंतर चलती आ रही है इसी क्रम में 4 तारीख को मातृशक्ति धरना गांधी मूर्ति पर ही किया जाएगा हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि सोरों को जल्द ही तीर्थ स्थल घोषित कर उसका वास्तविक दिया जाए।
सांकेतिक धरना के दौरान भूपेश शर्मा महारानी गुप्ता अनीता उपाध्याय अशोक पांडे रजनीश निर्भय अभय राज मिश्रा सचिन दुबे गोपाल भारद्वाज प्रमोद उपाध्याय अतुल महेरे कपिल पंडित श्याम पंडित सीताराम तिवारी शैंकी ठाकुर आज कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment