बुजुर्गों की करोगे देखभाल तो समाज बनेगा खुशहाल

 कासगंज:-

अंतरराष्ट्रीय  वृद्धजन दिवस पर  बुजुर्गों को किया गया सम्मानित 

कोविड-19 से बचाव के दिए गए टिप्स

हर साल एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन  दिवस मनाया जाता है । इस उपलक्ष्य में गुरुवार को नई हवेली कासगंज स्थित वृध्दाश्रम में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसके विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सही तरीके से देखभाल करके ही समाज में खुशहाली लायी जा सकती है।

कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव रहीं। इस मौके पर  सदर विधायक कासगंज  देवेंद्र सिंह राजपूत तथा जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकिशोर एवं समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल शर्मा तथा वृद्धाश्रम  के चेयरमैन  हरी शंकर आदि ने बुज़ुर्गो का माल्यार्पण कर सम्मान किया । 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तेज़ प्रताप सिंह ने बुज़ुर्गो को बताया कि वह अपना ख्याल रखें और खुश रहें। सदर विधायक देवन्द्र सिंह राजपूत ने वृध्द जनों से  स्वास्थ्य का ध्यान रखने और संतुलित आहार लेने का आग्रह किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बुज़ुर्गो को एक-एक  एलईडी 40इंच टीवी  भेंट की  गयी तथा भोजन की व्यवस्था की गयी।  इसके अलावा वृध्दजनों को अंग वस्त्र,  कम्बल,  छड़ी तथा फल भेंट  किए गए। सीएमओ  ने वृध्द जनो से अनुरोध किया कि कोरोना काल मे अपना ध्यान रखें, कम से कम बाहर निकलें और बहुत जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही बाहर जाएँ। 


मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकिशोर ने वृध्द जनो का हाल चाल पूछा तथा किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी  समस्या के लिए जिला अस्पताल मे सम्पर्क करने के लिए कहा।

मानसिक स्वास्थ्य  कॉउंसलर अरुण कुमार शर्मा एवं  डी पी एम पवन कुमार द्वारा वृध्दजनों को अपने स्वास्थ्य की देख भाल  के लिए नियमित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी  गाइड लाइन का अनुसरण करने की सलाह दी तथा खुश रहने, व्यायाम करने तथा मनोरंजन के साधनों के प्रयोग करने की सलाह दी। 

वृध्दाश्रम के द्वारा भी वृध्द जनों को अंग वस्त्र वितरित किए गए तथा कार्यक्रम  की समाप्ति पर हरी शंकर  ने सभी अतिथियों तथा मुख्य अतिथि व  वृध्द जनों का आभार जताया।




इस मौक़े पर डी सी पी एम के पी सिंह एवं आश्रम की वार्डन  निशा एवं अरुण कुमार आदि  मौजूद रहे |

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post