वीर योद्धा ठाकुर लायक सिंह का १०५वर्ष की उम्र में निधन

 कासगंज:- 

   ठाकुर लायक सिंह पुत्र श्री डम्बर सिंह जिनका जन्म सन 1915 में ग्राम भैंसोरा बुजुर्ग जनपद कासगंज में हुआ। ठाकुर लायक सिंह के अन्दर बचपन से ही फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जज्बा था। और इसी जज्बे से सन 1938 में वो भारतीय फौज में भर्ती हुए।लाहौर में ट्रेनिंग लेकर देश की सेवा की।सन 1960 सेवा निवृत्त होकर होमगार्ड में कमांडिंग ऑफिसर बने।उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा पीड़ितों व मजलूमों की मदद की। अपने गांव में भी जमीदारों का कड़ा विरोध किया।और जमीदारों के चंगुल से जनता को मुक्त कराया।ठाकुर लायक सिंह बहुत ही बहादुर, निर्भीक अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले वीर योद्धा थे।उनके दो पुत्र जिनमें से बड़े पुत्र ने भी फौज में भर्ती होकर देश की सेवा की।वीर फौजी ठाकुर लायक सिंह


का नाती भी एयर फोर्स में रहकर देश सेवा कर रहा है, वीर योद्धा ठाकुर लायक सिंह का 105 वर्ष की आयु में कल दिनाँक 30-9-2020 निधन हो गया उनके निधन से परिवार ,क्षेत्र व जनपद के लोगों में शोक की लहर है। वीर योद्धा ठाकुर लायक सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सत्येन्द्र पाल सिंह बैस के ददिया ससुर थे।सत्येन्द्र पाल सिंह बैस ने कहा कि वीर योद्धा ठाकुर लायक सिंह के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती।शोक व्यक्त करने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेम चन्द्र मिश्रा, सुशील प्रकाश गोयल, शशीलता चौहान, मोहम्मद अनवर अली, नैपाल सिंह, चन्द्रभान सिंह, राजपाल सिंह ,देवेन्द्र सिंह गुरहार  ,अनिल पुंढीर ,शंकर पाल सिंह, पुत्तू सिंह, विकास सिंहआदि हैं

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post