कासगंज:-
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के शुभ अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर कासगंज में जिला जज श्रीमती ज्योत्सना शर्मा के दिशा निर्देशन में गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें जिला जज , न्यायिक अधिकारीगण ,अधिवक्तागण ने दीप प्रज्वलित कर पूज्य बापूजी व शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर अपने सम्बोधन में महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस ने कहा कि महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं विचार हैं जिनकी गूँज जब तक सृष्टि रहेगी तब से तक दुनियाभर में रहेगी।उनके विचारों को हम सब को आत्मसात करना होगा। गोष्ठी में अपर जिला जज प्रथम कृपाशंकर शर्मा, बिजेश कुमार, धीरेन्द्र, राकेश कुमार, भारत सिंह यादव, गजेन्द्रसिंह, सी जे एम अंकुर गर्ग , सिविल जज सीनियर डिवीजन अर्चना सिंह व अन्य न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारि व अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस , उपेन्द्र मिश्रा ,महेंद्र पाल सिंह, नरेन्द्र कुमार राजीव वशिष्ठ, अरुण कुमार, मंयक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment