कासगंज:-
आज गांधी जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कासगंज मनोज कुमार सोनकर द्वारा पुलिस लाइन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में तथा सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानों पर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । जनपद में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्य परायणता की शपथ दिलाई गई, साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को गांधी जी के आदर्शों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा जनपद में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पटियाली/लाइन श्री गवेन्द्र पाल गौतम, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं पुलिस लाइन में तैनात सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Post a Comment