"फिट हेल्थ वर्कर" अभियान के तहत लगा कैम्प

कासगंज :-

स्वास्थ्य कर्मियों की भी जांची जा रही सेहत।

स्वास्थ्य विभाग ने 'फिट हेल्थ वर्कर’ अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों  की जांच के लिए लगाया शिविर 

शिविर  में 85 कर्मचारियों की सेहत की हुई जांच। 

कैम्प में कोविड गाइड लाइन का रखा गया विशेष ध्यान। 

   स्वास्थ्य विभाग को अपने कर्मचारियों की भी सेहत का पूरा ख्याल है। फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत कर्मचारियों के विभिन्न रोगों का परीक्षण किया जा रहा है, शनिवार को नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विरला हॉस्पिटल में  फिट हेल्थ वर्कर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें  स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों जैसे आशा, आंगनवाड़ी, सहायिका,  एएनएम, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्निशियन और शहरी स्थानीय क्षेत्रों के सभी स्वास्थ्य कर्मियों की गैर संचारी रोगों डायिबिटीज़ , हाइपरटेंशन, एवं सामन्य बीमारियों की जाँच की गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अपर सचिव व मिशन निदेशक वंदना गुरगानी  का पत्र आने के बाद विभाग ने अभियान शुरू किया। 23 अक्टूबर तक जनपद के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्त्ताओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों का फिट हेल्थ वर्कर अभियान के अंतर्गत  स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। कैंप में कर्मचारियों की स्वास्थ्य की जांच के दौरान कोविड गाइड लाइन का भी पूरा ख्याल रखा।

-----------

जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ ने बताया कि 2 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच फिट हैल्थ वर्कर कैंप शासन के निर्देशों के अनुसार लगाया जा रहा है। कैम्प में 85 कर्मचारियों की स्वास्थ्य की जांच की गई।


मुहम्मद युसूफ ने बताया  कि कार्यक्रम की भौतिक प्रगति रिपोर्ट के साथ प्रारूप पत्र भरकर भी 31 अक्टूबर तक एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर अंकित करना है। स्वास्थ्य कर्मियों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने और खान पान अच्छा रखने की सलाह दी गई।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post