आगरा :-
मा0 सांसद प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल एवं मा0 विधायकगण श्री रामप्रताप चौहान, श्रीमती हेमलता दिवाकर, जिलाधिकारी श्री प्रभु एन0 सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी जे0 रीभा द्वारा उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये दिनांक 17 अक्टूबर से अप्रैल 2021 तक चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान का जनपद में शुभारम्भ किया गया। जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जन जागरूकता पैदा करना, आत्मसुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना तथा उनके प्रति हिंसा करने वाले लोगों की पहचान उजागर करना है। मिशन के अन्तर्गत जनपद आगरा में जनसामान्य तक पहुॅचकर उन्हें महिलाओं तथा बच्चों से सम्बन्धित मुद्दों पर जागरूक किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मिशन को सांकेतिक रूप में आयोजित न करके सतत विकास के रूप में आगामी 180 दिवसों तक संचालित किया जायेगा। सतत विकास के रूप में संचालित मिशन के दौरान विभिन्न विभाग अपनी-अपनी पृथक कार्ययोजना के अनुसार मिशन का संचालन करेगें तथा सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करेगें। जनपद आगरा में ’मिशन शक्ति के कियान्वयन हेतु मुख्य विकास अधिकारी जे0 रीभा एवं कमाण्डेंट, 15वीं पी0ए0सी0 पूनम को शासन द्वारा नामित किया गया है। मिशन के क्रियान्वयन में बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा एवं प्राविधिक विभाग , महिला कल्याण एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार , चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, युवा कल्याण विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, कृषि विभाग, औद्योगिक विकास, ग्राम विकास एवं पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि मुख्य रूप से सम्मिलित होगें।
Post a Comment