कासगंज:-
तीर्थो के विकास से ही समृद्धशाली होगा देश-डॉ राजीव बरबारिया।
सोरो - तीर्थ स्थानों के विकास की आवाज़ उठाने वाली संस्था धर्मयात्रा महासंघ की बैठक में गुरुवार को महासंघ के नगर अध्यक्ष डॉ राजीव बरबारिया के आवास पर सतीश चौधरी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक का शुभारंभ भगवान वराह व माँ लक्ष्मी के चित्र के सम्मुख डॉ राजीव बरबारिया ,सतीश चौधरी,अमरीश निर्भय "शास्त्री ",विनोद कुमार दीक्षित (शास्त्री),राधाकृष्ण विजय ने दीप प्रज्वलित कर सस्वर स्वस्ति वाचन(मंगला चरण) के साथ किया।बैठक में शुकरक्षेत्र सोरों के सर्वागीण विकास के लिए योगी सरकार से शीघ्र ही सोरों को प्रदेश सरकार की तीर्थ सूची में शामिल करने की मांग के साथ प्रसिद्ध पंचकोशिय परिक्रमा के अतिशीघ्र निर्माण कराने की मांग की।
बैठक को संबोधित करते हुए धर्मयात्रा महासंघ के नगर अध्यक्ष डॉ राजीव बरबारिया ने कहा कि भारत की आत्मा तीर्थो में वास करती है तीर्थो का विकास ही भारत का विकास है उन्होंने कहा तीर्थ स्थलों के विकास से ही देश समृद्धशाली होगा। उन्होंने तीर्थ नगरी शुकरक्षेत्र सोरों के विकास के लिए समाज स्तर से , शासन स्तर तक रचनात्मक आंदोलन चलाने की जरुरत पर बल दिया। उन्होंने कहा कि धर्मयात्रा महासंघ सोरो का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही लखनऊ जाकर माननीय मुख्यमंत्री से बार्ता करके शूकरक्षेत्र सोरों को तीर्थ का दर्जा दिलाने के लिए भर्सक प्रयास करेगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सतीश चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह करते हुए भगवान् बराह की नगरी का समुचित विकास एवं सोरों को तीर्थो की सूची में लाकर शूकरक्षेत्र सोरों का गौरव बढ़ाने पर बल दिया।
बैठक को लोकेश नंबरदार (एडवोकेट), उमाकांत उपाध्याय ने भी सम्भोधित किया। बिद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ऋषभ भरद्वाज ने बैठक का संचालन किया।
बैठक में डॉ राजीव बरबारिया ने सभी आगंतुकों का आभार प्रगट किया।
बैठक में प्रमुख रूप से राधाकृष्णविजय ,विनोद कुमार दीक्षित ,आशीष दौनेरिया, विजय दुबे, नीरज भारद्वाज,लोकेश नंबरदार,सतीश चौधरी,चंद्रकांत उपाध्याय,अभय मिश्रा,अंकुर दौनेरिया ,उमाकांत उपाध्याय,शुभम भरद्वाज ,नीरज उपाधयाय आदि लोग उपस्थित रहे।


Post a Comment