कासगंज:-
आज कासगंज जनपद के ग्राम तैयपुर कमालपुर में नावार्ड द्वारा प्रायोजित सर्वजन हिताय कल्याण सेवा संस्थान ने स्वच्छता व साक्षरता अभियान की शुरुआत की।
इस आयोजन में अग्रणी बैंक प्रबंधक महेश प्रकाश,जिला विकास बैंक प्रबंधक आशुतोष आनंद, वित्तीय साक्षरता केंद्र के एच डी अग्रवाल,बैंक ऑफ बड़ौदा कादारवाडी से दर्पण माहेश्वरी, एन जी ओ के सचिव आर के वशिष्ठ सभी लोगों ने अपने अपने विभागों के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छता एवम् साक्षरता पर जोर दिया।इस मौके पर उपस्थित लोगों को मास्क,टोपी, झाड़ू आदि सामान का वितरण भी किया गया।
इस आयोजन में उक्त लोगों के अलावा सोरों फारमर प्रोड्यूसर आर्गनिक कम्पनी लि० की निदेशक श्रीमती सरस्वती देवी,संतोष मिश्रा के अलावा बच्चू सिंह, मानपाल प्रधान, ज्ञानसिंह,सुरेश,कैलाश व उमेश आदि सैकड़ों ग्रामवासी
मौजूद रहे।




Post a Comment