नवागत जनपद न्यायाधीश का किया स्वागत

कासगंज: -

    कासगंज बार एशोसिएशन द्वारा जनपद न्यायालय कासगंज सभागार में नवागत जनपद न्यायाधीश के आगमन पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें नवागत जनपद न्यायाधीश श्री दिवेश चन्द्र सामन्त जी का बार के अधिवक्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। जनपद न्यायधीश श्री सामन्त ने कहा कि हम बार, बैंच में सामंजस्य स्थापित कर वादकारी के हित में कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बार और बैंच का प्रथम दायित्व है वो कानून के दायरे में रहकर वादकारी के हित में कार्य करें। अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस ने कहा कि बार और बैंच की गरिमा का ह्रास हुआ है जिसे बार और बैंच के सामंजस्य से दुरुस्त किया जा सकता है। बार, बैंच दोनों को ही वादकारी का हित सर्वोपरि रखना है।बार के अध्यक्ष यतेन्द्र शर्मा, कर्मवीर सिंह सोलंकी,उपेन्द्र मिश्रा, राधेलाल यादव, मुश्तफा कामिल के अलावा अपर जिला जज धीरेंद्र सिंह, गजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार सी जे एम अंकुर गर्ग ने भी समारोह में विचार व्यक्त किए। समारोह में ए सी जे एम नरेन्द्र कुमार, सिविल जज जूनियर डिवीजन अलका सिविल जज जूनियर डिवीजन इन्दू, सिविल जज जूनियर डिवीजन अनु अहलावत सचिव नरेन्द्र सिंह, आदर्श सक्सेना, लोकेश कुमार नंबरदार,


रमेश गोला, अख्तर अब्बास, निशात कामिल, केशव मिश्रा ,अंजुम राहत, श्याम सुंदर, चेतन चौहान, जीतेश मुमताज, शैलेन्द्र, मयंक मिश्रा, देवेन्द्र सिंह आदि बहुत से अधिवक्ता उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post