जिले की 52 स्वास्थ्य इकाइयों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित, मेले में 3155 मरीजों का हुआ उपचार

अलीगढ़ :–


-स्वास्थ्य मेले में बने 98 आयुष्मान कार्ड, खोजे गए टीबी के 6 मरीज

-कोविड हेल्प डेस्क में आए 2397 मरीजों में 497 की आरटीपीसीआर जांच हुई

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन रविवार को जिले के 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हुआ, जिसमें 18 शहरी पीएचसी शामिल हैं । स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगला तिकोना में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय ने किया । उन्होंने पीएचसी का निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अर्शिया फारुख को जरूरी निर्देश दिए ।

सीएमओ ने कहा जिले के 52 स्वास्थ्य इकाइयों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले में गोल्डन कार्ड बनवाने, गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही। इसके साथ ही संस्थागत प्रसव संबंधी जागरूकता, जन्म पंजीकरण परामर्श, नवजात शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा परामर्श एवं सेवाएं, बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया की रोकथाम के साथ ही टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की निशुल्क सेवाएं दी गईं। पीएचसी पर जो जांचें नहीं हो पाईं उन मरीजों को जांच के लिए सीएचसी अथवा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

एसीएमओ आरसीएच के नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जिले में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला संपन्न हुआ। इसमें 3155 मरीजों का इलाज किया गया। मेला आयोजन करने का उद्देश्य एक छत के नीचे अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना है। मेले में प्रवेश के लिए कोरोना गाइड लाइन के तहत प्रवेश लिया गया।

--------

सबसे अधिक त्वचा के रोगी मिले:

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में कुल 3155 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिला। इसमें 937 पुरुष, 1979 महिलाएं और 539 बच्चे शामिल रहे। इनमें कुपोषित बच्चे 79, आंखों के 76, बुखार के 224, त्वचा रोग के 521, शुगर के 92, हाइपरटेंशन के 63, एनीमिया के 36, लीवर के 60, संभावित टीबी के 6, प्रसव पूर्व जांच के 429 तथा अन्य रोगों के 1040 रोगी पहुंचे। 98 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post