कासगंज :–
-तीसरी लहर से बचाव के लिए सतर्क रहना जरूरी -जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा सिंह
कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है | संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करना ज़रूरी है | कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य है | लेकिन बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है | नवरात्रि के साथ त्यौहार का सीजन भी शुरु हो गया हैं। ऐसे में जरूरी है कि त्यौहार की खुशियों मनाते वक्त कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखें | जिससे की खुशियां लंबे समय तक रहें। भीड़ भाड़ में जाने से बचें | बाजार में भीड़ न करें। ध्यान रहे कि सामजिक दूरी का पालन करना बहुत जरूरी है |धार्मिक स्थलों पर इकठ्ठा न हों | कोशिश करें कि फिलहाल घरों में ही रहकर नमाज़ रोज़ा, पूजा पाठ करें | एक दूसरे के घर जाने से बचें |
जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा सिंह ने बताया कि जिस तरह से जनपद में बुखार का प्रकोप फैला है | इससे हमें सतर्क रहने की ज़रूरत है जिससे कि कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके | कोरोना का वायरस तेजी से फैलता है। त्यौहारी सीजन में इससे बचाव करना जरूरी है। इसलिए मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। जिन लोगों ने अब तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है, पात्र लोग जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं।
इन बातों का विशेष ध्यान रखें:
-मास्क जरूर पहनकर घर से बाहर जाएं
---घर से निकलने से पहले हैंड सेनेटाइजर चेक कर लें
-मार्केट जा रहे हैं तो अपने साथ ऐसा बैग लेकर जाएं जिसको बाद में धोया जा सके
---अगर पड़ोस की दुकान से सामान खरीदने जा रहे हैं तो प्लास्टिक की बाल्टी का उपयोग करें
Post a Comment