अलीगढ़ :–
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के तहत पीएसी बटालियन 38 व 45 में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बटालियन के सभी प्रशिक्षुओं और अधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम का उद्घाटन पीएसी 38 के कमांडेड (आईपीएस) अनीस अहमद अंसारी ने किया ।
कार्यक्रम में डॉ अंशु ने तनाव, मानसिक स्वास्थ्य व तंबाकू और नशा निषेध के लक्षण और उपचार के विषय में विस्तारपूर्वक जानकरी दी। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं और अधिकारियों ने सवाल भी पूछे।कई प्रशिक्षुओं और अधिकारियों को एकल काउंसलिंग भी प्रदान की गई ।
मानसिक स्वास्थ्य के प्रति मानसिक रोग विभाग की साइकोथैरेपिस्ट डॉ. अंशु एस सोम ने बताया कि आज के जीवन में बढ़ रहा एकाकीपन भी आत्महत्या का एक मुख्य कारण है। हमें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति मानसिक परेशानी से जूझ रहा है। हमें आपस में मिल-जुलकर रहना चाहिए व एक-दूसरे के मन में चल रहे विचारों को जानने की कोशिश करनी चाहिए जिससे आत्महत्या के बढ़ते मामलों को रोका जा सकता है।
डॉ. अंशु सोम ने कहा- समाज में अपने परिजनों व मित्रों की मानसिक स्थित का ध्यान रखना चाहिए। अगर हमें लगता है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की मानसिक समस्या से पीड़ित है तो हमें तुरंत मनोचिकित्सक से उसका इलाज करवाना चाहिए। जिससे उस व्यक्ति की बीमारी का समय पर इलाज होने से उसे आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने से रोका जा सके।
पीएसी बटालियन के अधिकारियों द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को आयोजन के लिए खुशी जताई गई ।
Post a Comment