सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस -1402 दंपत्तियों को परिवार नियोजन साधनों का किया निःशुल्क वितरण


कासगंज :–

जिले के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लाकों के सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इसमें परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया खुशहाल परिवार दिवस पर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गई।  

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर  पर छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी बताया गया। इस दौरान 45 महिला नसबंदी,  29आईयूसीडी, 129 पीपीआईयूसीडी व 47अंतरा  इंजेक्शन लगाया गया। इसके साथ ही 78 छाया, 69 माला-एन गर्भनिरोधक गोली व 1005 कंडोम का वितरण भी किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, नगरीय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर सोमवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया । खुशहाल परिवार दिवस के रूप में सभी आशाओं से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा परिवार नियोजन को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।

परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया जोर:

डा. अवनींद्र कुमार ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है । महिला और पुरुष नसबंदी के साथ ही कंडोम, आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी, अंतरा और माला-एन जैसे परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन साधनों को अपनाने से होने वाले फायदों को भी गिनाया गया।

सीएचसी अशोकनगर अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाए तेजी से आगे निकल रही है। परिवार नियोजन में भी जनपद की महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ दिया है। महिलाओं ने परिवार नियोजन के साधनों जैसे ओरल पिल्स, छाया पिल्स, अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी व महिला नसबंदी को अपनाया है । 

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर  की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियम ने बताया कि एएनएम, स्टॉफ नर्स व आशा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों को काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ चॉइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया।

-ब्लॉक कासगंज जखेरा निवासी लाभार्थी सूरजमुखी पति सहाब सिंह ने बताया कि उनके तीन बच्चे है, उन्हें आशा बहनजी ने अंतरा इंजेक्शन के बारे में जानकारी दी। आज उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर अंतरा इंजेक्शन की फर्स्ट डोज़ लगवाई है,उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार।

-ऐमनपुर निवासी लाभार्थी राधा पति राजभान ने बताया कि उनके तीन  बच्चे हैं,उन्होंने बताया आशा बहनजी ने उन्हे परिवार नियोजन के साधनों के बारे मे जानकारी दी और आज अशोकनगर पर उन्होंने पीपीआईसीयूडी लगवाई है।

------------

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आकाश सिंह , डॉ. प्रियम , परिवार नियोजन काउंसलर व स्टॉफ आदि मौजूद रहा ।

1/Post a Comment/Comments

  1. How to Play at the Gambling Empire Casino - JTM Hub
    Gambling Empire Casino 양주 출장안마 is an Indian casino and hotel located in Laxmi, located in Laxmi, just over 경상북도 출장안마 a short distance 고양 출장샵 from Gurgaon, in the city 대구광역 출장샵 of Chittagong 충청북도 출장샵

    ReplyDelete

Post a Comment

Previous Post Next Post