कासगंज :–
-सात मार्च से शुरु होगी मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान की शुरुआत
-24 से 26 तक ड्युलिस्ट अपडेट करने के लिए घर - घर किया जायेगा सर्वे : डॉ. अंजुश सिंह
स्वास्थ्य विभाग व डब्ल्यूएचओ के समन्वय से एक होटल में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का आयोजन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह और डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. हार्दिक कंजारिया के नेतृत्व में हुआ। कार्यशाला में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का पहला चरण 7 मार्च से शुरू होगा। जो 14 मार्च तक चलेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि सघन अभियान के तहत नियमित टीकाकरण से शून्य से दो वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। टीबी, काली खाँसी गल घोंटू, तपेदिक, दिमागी बुखार, पीलिया, पोलियो, निमोनिया, खसरा, जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण कराना बहुत ज़रूरी है, उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण 4 अप्रैल से शुरू होगा, व 2 मई से तीसरा चरण चलेगा। सभी चरण में ड्यूलिस्ट के अनुसार छूटे बच्चों का टीकाकरण कर पूर्ण प्रतिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से 26 फरवरी तक शून्य से दो वर्ष के बच्चों व गर्भवतियों का सर्वे किया जाएगा। सर्वे के हिसाब से ही ड्युलिस्ट अपडेट की जाएगी। जो बच्चे व गर्भवती टीकाकरण से छूटी हैं। इनकी सूची पोर्टल पर अपडेट कर दी जाएगी । सघन अभियान के दौरान छूटे लाभार्थियों का टीकाकरण कर पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाएगा। डीआईओ ने जनपदवासियों से अपील की है, कि टीकाकरण से छूटे बच्चों व गर्भवतीयों का टीकाकरण ज़रूर कराएं।
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार, डॉ. अतुल सरस्वत, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. हार्दिक कंजारिया, एसआरटीएल डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. सुनिन्दा सिंह, यूएनडीपी कोल्ड चेन मेनेजर हसरत अली, यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित, कविलंटन हेल्थ कलस्टर लीड फैज़ान अली, डीसीपीएम केपी सिंह, मुहम्मद यूसुफ व सभी ब्लॉक अधीक्षक, बीपीएम बीसीपीएम व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।
Post a Comment