जिले में शत -प्रतिशत वयस्कों को लगी कोविड टीके की पहली डोज

कासगंज :–


टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी ज़रूरी : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी 

जनपद में 18 साल से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की पहली डोज लग चुकी है | इसके तहत 

1020163 लोगों को पहली डोज लगी |टीकाकरण में शत प्रतिशत की उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में जिले को 33 वीं रैंक मिली है । 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया - जिले में पहली डोज़  1020163 लोगों को तो 676501 लोगों को दूसरी डोज  लगी है | 71665 किशोर किशोरियों को पहली व 2614 किशोर किशोरियों को दूसरी डोज़ लगी है  | अब तक 9654 लोगों को एहतियाती डोज भी लग चुकी है। मंगलवार को कुल 9150लोगों को वैक्सीन लगी, जिसमें 270को एहतियाती डोज दी गई ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने कहा कि 50 वर्ष से ऊपर के जिन लोगों को जिन्हें पहली डोज़ नहीं लगी है वह जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें | जिनके दूसरी डोज का समय पूरा हो गया है, वह भी आगे आकर टीका लगवा लें |  वे वरीयता के आधार पर 60 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति अपनी  फर्स्ट व सेकंड डोज़ लगवा लें | जिन लोगों का एहतियाती (प्रीकॉशन )डोज का समय हो चुका है, वे लोग समय से एहतियाती डोज़ लगवा लें | 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर भी टीकाकरण किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि टीकाकरण के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी ज़रूरी है | मास्क ज़रूर लगाएं, दो गज़ की दूरी बनाकर रखें, कम से कम बाहर निकलें, भीड़ भाड़ वाली जगह में जाने से बचें, हाथों को बार साबुन पानी से धुलते रहें या सेनीटाइज़र से साफ करें |

वैक्सीन कोल्ड चेन मे मैनेजर हसरत अली ने बताया यदि किसी लाभार्थी के सर्टिफिकेट में फर्स्ट या सेकंड डोज़ या एहतियाती डोज में से किन्ही दो डोज की तारीख अगर एक जैसी आ रही है तो ऐसे लाभार्थी का सर्टिफिकेट उसी समय सही हो सकता है।

उन्होंने कहा - किसी लाभार्थी के सर्टिफिकेट में दो डोज की दिनांक एक जैसी दिख रही है तो निम्नलिखित प्वाइंट को देखें।

1. सबसे पहले लाभार्थी से उनके रजिस्टर्ड मोबइल नंबर से cowin.gov.in पर सेल्फ  लॉगिन करवाएं ।

2. जैसे ही लाभार्थी का अकाउंट ओपन होगा तो सबसे उपर राइस एन इशू (Raise an issue) पर क्लिक करेंगे,  फिर अपना रेजनीटर योर(Regenerate your) सर्टिफिकेटऑप्शन पर क्लिक करें |उसके बाद जिसके सर्टिफिकेट में एक जैसी दिख  रही है उनका नाम सेलेक्ट करें,  उसके बाद रेगेनेटर  सर्टिफिकेट( regenerate certificate)पर  क्लिक करें फिर जो सर्टिफिकेट  डाउनलोड होगा उसमे वैक्सीनेशन दिनांक  सही होकर आ जाएगी ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post