कासगंज :–
82 पीयर एजुकेटर को प्रदान किया गया घड़ी, छाता व बैग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर मंगलवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत (पीयर एजुकेटर ) किशोर -किशोरियों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से बताया गया, इसके अलावा 82पीयर एजुकेटर (किशोर/किशोरी ) को घड़ी, बैग व छाता प्रदान किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पीयर एजुकेटर (किशोर किशोरी ) अपने - अपने क्षेत्र में अर्श काउंसलर का सहयोग करते हैं, क्षेत्र में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के लिए परिवार नियोजन साधनों के बारे में जानकारी दी गई।
परिवार नियोजन विशेषज्ञ राज तोमर ने किशोर - किशोरियों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जागरूक किया, उन्होंने परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की आवश्यकताएं व परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी, जिससे कि पीयर एजुकेटर क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर सकें, उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के स्थायी साधन महिला व पुरुष नसबन्दी हैं और व अस्थायी साधन पीपीआईसीयूडी, आईसीयूडी, छाया, माला एन, अंतरा इंजेक्शन, कंडोम आदि होते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा जागरूक करें, जिससे परिवार को सीमित रखकर खुशहाली लाई जा सके।
कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह, परिवार नियोजन विशेषज्ञ राज तौमर , डॉ. मारुती, डॉ. प्रियम, अर्श काउंसलर देवेंद्र प्रताप, बीपीएम सुनील कुमार, बीसीपीएम भवानी शंकर व पीयर एजुकेटर ( किशोर किशोरी ) मौजूद रहे।

Post a Comment