ईएमटी ने एम्बुलेंस में कराया सुरक्षित प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित


अलीगढ़ :–

जिले में 108 व 102 नंबर एम्‍बुलेंस सेवाएं लोगों को किसी भी आपात स्थिति से उबारने में बहुत ही मददगार साबित हो रही हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों की मदद व एम्‍बुलेंस कर्मियों की कुशलता ने एक बार फिर दो एम्‍बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराकर जच्‍चा बच्‍चा की जान बचाई है। प्रसव के साथ उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों बच्‍चे व उनकी माताएं स्‍वस्‍थ हैं।

जिला प्रोग्राम मैनेजर मोहम्मद अरशद एवं जिला प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि इस माह में अब तक तीन प्रसव एंबुलेंस में हो चुके हैं, सभी केस में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 

ब्लाक अकराबाद ग्राम पहाड़ीपुर निवासी सुनील कुमार की पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा होने पर 102 एम्बुलेंस किसी और वजह से व्यस्त होने के कारण इमरजेंसी में 108 एंबुलेंस सेवा पर फोन करके सहायता मांगी गई। मरीज को गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद ले जाते समय रास्ते में प्रसव पीड़ा काफी बढ़ गई। उसी दौरान एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) दुर्वेश कुमार एवं पायलट दिलीप कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एंबुलेंस को रोड के किनारे लगाकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान थोड़ी समस्या होने पर लखनऊ में स्थित डॉक्टर ने फोन के माध्यम से सुरक्षित प्रसव कराने में मेडिकल टेक्नीशियन की मदद की और इस दौरान परिवार के लोग काफी चिंतित दिखे लेकिन सुरक्षित प्रसव के उपरांत उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और इसके बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने जच्चा व बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया है। महिला के परिवार वालों ने एंबुलेंस स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

प्रोग्राम मैनेजर ने कहा इन सभी केस में भी स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। संस्था द्वारा जल्द ही उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post