अलीगढ़ :–
जनपद में नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने हेतु चलाए जा रहे हैं मैराथन अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल के साथ गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर एवं टप्पल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आशा संगिनीयों की बैठक ली गई। इस बैठक में बीसीपीएम, प्रतिरक्षण अधिकारी, डैम,वीपीएम, एआर ओउपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने बीसीपीएम एवं आशा संगिनी को आशा का बनाए जाने वाला बी एच आई आर रजिस्टर को अपडेट करने हेतु निर्देश दिया गया। रजिस्टर में गांव की जनसंख्या, परिवार का ब्यौरा, जीरो से 2 वर्ष तक के बच्चों की संख्या, गर्भवती महिलाओं की संख्या, लक्ष्य दंपतियों, 9 माह से 59 माह तक के बच्चे जिनके द्वारा विटामिन ए की खुराक प्राप्त की जानी है, 15, 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति एवं 60 वर्ष से ऊपर की व्यक्ति जिनको कोविड बूस्टर डोज दी जानी है उनकी भी सूची अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। संगिनी से क्लस्टर एप्रोच के अंतर्गत नियमित टीकाकरण से वंचित का टीकाकरण करने एवं अन्य मानक पूर्ण करने हेतु भी निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया गया। स्वीपर कम चौकीदार श्री सतवीर, वार्ड बॉय श्री दीपक कुमार भी अनुपस्थित पाए गएह इन सभी का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टप्पल पर डॉक्टर आकांक्षा यादव एवं खैर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल शर्मा उपस्थित थे। डीएमओ द्वारा मलेरिया व डेंगू की रोकथाम हेतु अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया ।
Post a Comment