मैनपुरी :–
-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर दिखाई फिल्म
-गर्भवती महिलाओं के साथ आने वाले तीमारदारों को दिया परिवार नियोजन का संदेश
जनपद के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घिरोर पर गर्भवती महिलाओं के साथ आने वाले तीमारदारों को फिल्म दिखाकर परिवार नियोजन की उपयोगिता समझाई।
एसीएमओ आरसीएच डॉ. संजीव राव बहादुर ने बताया कि सीएचसी घिरोर पर प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस के मौके पर जिन महिलाओं का परिवार पूरा हो चुका है और अनमेट नीड वाली महिलाओं को चिन्हित करके उन्हें परिवार नियोजन की उपयोगिता समझाने के लिए एक फिल्म दिखाई गई। इसमें उन्हें परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें बताया कि मातृ मृत्यु को कम करने में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है। उन्हें बताया गया कि परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने से 30 प्रतिशत तक मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सकता है। इससे गर्भावस्था के दौरान होने वाला जोखिम भी कम होता है। इस दौरान यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ का सहयोग रहा। इस अवसर पर एलएमओ, स्टाफ नर्स, डीसीपीएम भी मौजूद रहे।
एसीएमओ ने बताया कि मातृ मृत्यु के मुख्य कारण अत्यधिक रक्तस्राव, संक्रमण, उच्च रक्तचाप, बाधित प्रसव, गर्भपात और अन्य जटिलताएं हैं। परिवार नियोजन अपनाने से इन खतरों को कम किया जा सकता है।
एसीएमओ डॉ. संजीव राव बहादुर ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर जनपद के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। इस दौरान गर्भवती का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जांच की गई।
Post a Comment