नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु ब्लाक स्तरीय पर्यवेक्षकों का अभिमुखीकरण

अलीगढ़ :–


-चाई संस्था के सहयोग से ब्लॉक स्तर पर नियमित टीकाकरण को लेकर बैठक आयोजित की गई

मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के दिशा निर्देश में चाई संस्था के सहयोग से मंगलवार को बैठक हुई। ब्लाक गगीरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा पर आयोजित बैठक में नियमित टीकाकरण व सात मार्च से शुरू होने वाले मिशन इन्द्रधनुष 4.0 को सफल संचालन के लिए विस्तार से चर्चा हुई।

चाई संस्था के नियमित टीकाकरण प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर विजय कुमार गर्ग व बरेली क्लस्टर से क्लस्टर इंगेजमेंट ऑफिसर निसार खान ने चिकित्सा अधिकारी एवं सीएचओ व स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों का टीकाकरण पर संवेदीकरण किया गया। इसमें उक्त कार्यक्रम की कार्य योजना व कार्यक्रम के तहत की जाने वाले कार्य, रिपोर्टिंग व सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। 

 प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार ने मिशन इन्द्रधनुष के लक्ष्य को सफल बनाने के लिए जोर दिया। साथ ही नियमित टीकाकरण के समय दिए जाने वाले संदेशों के साथ अन्य जरूरी जानकारी दी। 

उक्त कार्यशाला में ब्लॉक स्तर से प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजकुमार, डॉ विशाल वार्ष्णेय, बीपीएम लालाराम, बीसीपीएम संजीव कुमार, यूनिसेफ की बीएमसी सुरेखा शर्मा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सभी सीएचओ मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post