अलीगढ़ :–
-होटल गायत्री पैलेस में डबल्यूएचओ के माध्यम से ब्लाक व शहरी क्षेत्र के सभी चिकित्सक से आईएमआई पर की गई चर्चा
-जिले में 7 से चलेगा सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान
- नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को किया जाएगा चिन्हित : सीएमओ
मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान को लेकर मंगलवार को एक होटल में कार्यशाला आयोजित हुई। डबल्यूएचओ एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से बचाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।
सीएमओ डॉ नीरज त्यागी ने कहा कि 7 मार्च से 4.0 अभियान के अंतर्गत शुरू होने वाले आईएमआई पर ब्लॉक व शहरी क्षेत्र के सभी चिकित्सक को अवगत कराया गया। साथ ही मार्च होने वाली गतिविधियां पर चर्चा भी की गई। कार्यशाला में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान में गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण होगा। यह टीका निःशुल्क लगेगा। टीकाकरण में छूटे हुए बच्चों का भी टीकाकरण किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा तीन चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान का प्रथम चरण सात मार्च से शुरू होगा । इसका द्वितीय चरण चार अप्रैल और तृतीय चरण दो मई से शुरू होगा । विधानसभा चुनाव के मतगणना होने के कारण 10 मार्च को टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित रहेगा ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके माथुर ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के अंतर्गत यह अभियान सात से 15 मार्च तक चलेगा। अभियान में शत प्रतिशत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का मुख्य लक्ष्य सिर्फ छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को प्रशिक्षित करना ही नहीं है, बल्कि अभियान में आशा एवं एएनएम के सहयोग से सर्वे के माध्यम से दो साल से छूटे हुए बच्चों की वास्तविक सूची भी प्राप्त करनी है।
उप जिला प्रतिरक्षण शरद गुप्ता ने कहा शून्य से दो वर्ष से छोटे बच्चे जो नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं इसके अलावा उन गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है, जो टी0डी0 के टीके से वंचित रह जाती हैं। अभियान के दौरान बारह बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी ,पेंटावेलेंट, रोटावायरस, मीजल्स रूबेला, विटामिन ए, डीपीटी बूस्टर डोज, आईपीवी, पीसीवी हेपे टाइपिस्ट बी का टीका एवं गर्भवती महिलाओं को भी टीडी का टीका लगाया जाएगा ।
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अब्दुल रहमान ने कहा द्वारा ग्रामीण इलाकों में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर - घर सर्वे द्वारा नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को चिह्नित करके सम्पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा।
कार्यशाला में यूनिसेफ के डीएमसी आरिफ अली ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व डिप्टी डीआईओ के माध्यम से मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान के अंतर्गत माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा।
डीएमसी शादाब अहमद ने बताया कि मार्च माह में होने वाली गतिविधियों के बारे में ब्लॉक व शहरी क्षेत्र के सभी चिकित्सक अपने अपने केंद्र पर आशाओं को मिशन इन्द्रधनुष 4.0 अभियान के बारे में अवगत कराएंगे।
---------
कार्यशाला में चाई संस्था के प्रतिनिधि विजय कुमार गर्ग व क्लस्टर इंगेजमेंट ऑफिसर निसार खान, डीएमसी आरिफ अली व डीएमसी शादाब अहमद, तथा ब्लाक व शहरी क्षेत्र के सभी चिकित्सक तथा स्वास्थ्य विभाग का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Post a Comment