फिरोजाबाद :–
-मंगलवार को टीबी टास्क फोर्स की बैठक का हुआ आयोजन
-फिरोजाबाद की जनता से टीबी के लक्षण आने पर जांच करानी की अपील की
जनपद में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में सीडीओ ने एनटीईपी कार्यक्रम के इन्टीकेटर्स की पर चर्चा की और संबधिक कार्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जनपद में क्षय रोगियों के नोटिफिकेशन शतप्रतिशत के निर्देश दिए और जनपद में क्षय रोगियों को डीबीटी का भुगतान बढाने के लिए कहा। सीडीओ ने आईईसी के माध्यम से आम जनता को क्षय रोग के प्रति जागरुकता बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ ने बताया कि वर्तमान विधानसभा चुनाव के दौरान होने वाले मतदाता जागरूकता प्रचार प्रसार में क्षय रोग के बारे में भी प्रचार-प्रसार किया जाए। जिससे ज्यादा से ज्यादा जनता को टीबी रोग के प्रति जानकारी मिल सके।
सीडीओ ने कहा कि टीबी उपचारित रोगियों से आम जनता में टीबी के अनुभवों को साझा करें, जिससे आम जनमानस क्षय रोग प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने उन निजी चिकित्सकों को नोटिस देने के लिए कहा, जो टीबी नोटिफिकेशन नहीं दे रहे हैं।
इस अवसर पर टीबी टास्क फोर्स अध्यक्ष द्वारा फिरोजाबाद जनपद की जनता से अपील की कि टीबी रोग से संबधित लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त अपने नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाँच करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि टीबी जाँच सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बिल्कुल मुफ्त की जाती है तथा टीबी के इलाज के दौरान प्रत्येक रोगी को पोषण आहार हेतु 500 रूपये प्रतिमाह जब तक दिया जाता है तक उसका इलाज चल रहा होता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि एनटीईपी कार्यक्रम के तहत जनपद में वर्ष 2021 क लक्ष्य - 7500 क्षय रोगी के सापेक्ष - 4900 क्षय रोगी की खोज की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आर. एस. अतेंद्र, उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अशोक कुमार, डीपीएम मो. आलम, जिला कार्यक्रम समन्वयक आस्था तोमर, जिलापीपीएम समन्वयक मनीष यादव, समाजसेवी प्रवीन शर्मा, पत्रकार कश्मीर सिंह, टीबी उपचारित रोगी खुशी कुमारी, एमडीआरटीबी उपचारित रोगी शुमान अंसारी उपस्थित रहे।

Post a Comment