मैनपुरी :–
जनपद में सात मार्च से चलाया जाएगा अभियान
जनपद में सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में सत्र स्थल पर माता बैठक का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि जनपद में सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जनपद स्तर पर संपूर्ण तैयारी कर ली गई हैं। इसमें नियमित टीकाकरण से छूटे हुई गर्भवतियों और शून्य से दो साल तक के बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान शुरू होने से दो दिन पहले सत्र स्थल पर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए माता बैठक का आयोजन किया गया।
माता बैठक के दौरान सीएमओ ने सुल्तानगंज के ग्राम तिसोली और मैनपुरी ब्लॉक के ग्राम रमईहार और संसारपुर का औचक निरीक्षण भी किया।
सीएमओ ने माता बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि आशा और आंगनवाड़ी की जिम्मेदारी है कि वे नियमित टीकाकरण से छूटी हुई गर्भवतियों और शून्य से दो साल तक के बच्चों को सत्र स्थल तक लाने में पूरा सहयोग करें और उनका टीकाकरण करवाकर अभियान को सफल बनाएं।
उन्होंने बताया कि तीन चरणों में चलने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष- 4.0 का प्रथम चरण सात मार्च से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इसका द्वितीय चरण चार अप्रैल और तृतीय चरण दो मई से शुरू होगा।
बैठक में डीएमसी यूनिसेफ संजीव पाण्डेय, डॉ. जेपी वर्मा , प्रभारी जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह गौर,बीपीएम नितिन सक्सेना, बीएमसी यूनिसेफ उरवीर सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश कुमार, राजेश यादव ,एएनएम रीता ,राशन डीलर देवेंद्र सिंह, आशा संगिनी रत्नेश कुमारी ,प्रेमलता, एवं क्षेत्रीय आशाएं और आंगनवाड़ी उपस्थित रहे।
क्या है सघन मिशन इंद्रधनुष
सघन मिशन इंद्रधनुष दरअसल विशेष टीकाकरण अभियान है। दो वर्ष से छोटे बच्चे जो नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं। इसके अलावा उन गर्भवती का टीकाकरण किया जाता है जो टीडी टीके से वंचित रह जाती हैं। इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए रखा गया है क्योंकि अभियान के दौरान सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह टीकाकरण निशुल्क किया जाता है।
इस मौके पर डीएचईआईओ रवीन्द्र गौर, यूनिसेफ के डीएमसी संजीव पांडे बैठक में उपस्थित रहे l
Post a Comment