जिले में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस -498गर्भवती महिलाओं की हुई प्रसव पूर्व जाँच, 33 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था में पाई गई

कासगंज :–


परिवार नियोजन साधन अपनाने  के लिए किया जागरूक : डॉ. अवनींद्र कुमार

जिले में बुधवार को सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित हुआ।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को सरकार की ओर से संचालित लाभ देने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीकरण किया जाता है। इसके साथ ही नि:शुल्क विशेष सेहत जांच, प्रसव स्थान, परिवार नियोजन, पोषण एवं कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया गया। डीपीएम पवन कुमार ने कहा कि जनपद में कुल 498गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) जांच व अन्य जांचें की गई, जिनमें से लगभग 33 महिलाएं उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) चिन्हित की गई। गर्भवतियों के खून, पेशाब, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की जांच हुई। गर्भवतियों को आयरन व कैल्शियम की दवाएं भी वितरित गई। चिकित्सकों ने इन सभी की गर्भवती की काउंसलिंग करते हुए उचित सलाह दी। वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नोडल अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार व डीपीएम पवन कुमार ने समुदाय स्वास्थ्य केंद्र सोरों का निरीक्षण किया। 

सीएचसी सोरों के अधीक्षक डॉ. हरीश ने सभी गर्भवतीयों से अपील की है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए मास्क लगाकर रखें और कम से कम बाहर जाएं। कोरोना टीके की दोनों डोज़ लगवा लें। टीके से गर्भवती को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, बल्कि बच्चे और माँ को कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

डॉ. प्रियम ने गर्भवती की ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जांच कराई। महिला  चिकित्सक ने गर्भवती की जांच में कोरोना, सिफलिस, शुगर, हाइपरटेंशन, प्रसव जटिलता, गंभीर रूप से एनीमिक व पहला सीजर वाली गर्भवती की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन करने के बारे में जानकारी दी। 

 उन्होंने बताया कि जच्चा-बच्चा सुरक्षित रखना, मातृ व शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर लाना ही कार्यक्रम का उद्देश्य है।

 महिला चिकित्सक डॉ. मीना  ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को पीएमएसएमए आयोजित होता है। प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर  चिकित्सक की सलाह के अनुसार  उपचार चलेगा। इसके अलावा बीच में गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो वह लापरवाही न करें, बल्कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर इलाज कराएं। इसमें आशा कार्यकर्ता की मदद ले सकती हैं। आशा कार्यकर्ताओं को भी गर्भवती के उपचार में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

सिरावली निवासी रिया ने बताया आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर उन्होंने अपनी प्रसव पूर्व जाँच कराई | रिया ने बताया अस्पताल में उनकी कोरोना, वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की जाँच की और महिला चिकित्स्क ने उन्हें आयरन व कैल्शियम की दवा दी | महिला चिकित्सक ने उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों अधीक्षक डॉ. हरीश, डॉ. प्रियम, डॉ. मीना, डॉ. सरताज, लैबटेक्नीशियन उमाशंकर पारस, लैबटेक्नीशियन सोनाक्षी,लैबटेक्नीशियन शादान खान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post