कासगंज :–
-एचबीवाईसी के तहत घर-घर जाकर तीन माह से 15 माह तक के बच्चों की देखभाल के लिए आशाएं करेंगी जागरूक
छोटे बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए जनपद में होम बेस्ड यंग चाइल्ड केयर (एचबीवाईसी)कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसको लेकर सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर आशाओं की पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान बच्चों के छ: माह तक स्तनपान, पूरक आहार, आयरन फोलिक एसिड, सम्पूर्ण सप्लीमेंट, साफ सफाई, संपूर्ण टीकाकरण व मानसिक शारीरिक विकास पर जानकारी दी गई। इसी को ध्यान में रखते हुए छोटे बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए एचबीवाईसी कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
एचबीवाईसी के प्रशिक्षक रमेश चंद्र शर्मा ने बताया छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल में आशा की अहम भूमिका होती है। वह घर-घर जाकर पोषण सम्बन्धी जानकारी स्तनपान का महत्त्व, ऊपरी भोजन व आवश्यक खनिज तत्वों की उपलब्धता पर लोगों को जागरूक करती हैं। इसके लिए आशाओं को भी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे कि वे समुदाय में सही जानकारी दे सके।
प्रशिक्षक ज्ञान सिंह ने आशाओं को व्यक्तिगत साफ -सफाई, सुमन के फॉर्मूले सुमन के से हाथ धोना व क्या है इसका भी विवरण दीजिये ?पूरक आहार, स्वच्छता, संपूर्ण टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत साफ सफाई, स्वच्छ जल संबंधी जानकारी दी। जिससे आशाएं घर-घर 6 माह तक केवल स्तनपान, ऊपरी आहार, साफ सफाई, पूरक आहार, संपूर्ण टीकाकरण, सुनो ना बोलना हाथ पैर हिलाना व बीमार बच्चों के स्वास्थ्य प्रबंधन एवं शारीरिक विकास पर नजर रखने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान डीसीपीएम केपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरीश ट्रेन रमेश चंद्र शर्मा, ट्रेनर ज्ञान सिंह नितेश, रजनी व आशाएं मौजूद रहीं।
Post a Comment