कासगंज :–
जिले के कलावती नर्सिंग कॉलेज के प्रांगण में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं डीपीओ ओम प्रकाश यादव के दिशा निर्देश में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया | वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव, महिला कल्याण अधिकारी रितु यादव, जिला समन्वयक रूचि, मनौवैज्ञानिक परामर्शदाता मनीषा पाठक के द्वारा गणेश वंदना एवं दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। शिक्षकों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग शिक्षिका पूनम बसेडा द्वारा किया गया।
वन स्टॉप सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव ने अध्यापकों एवं छात्राओं को शपथ दिलाई। महिलाऐं एवं बालिकाऐं किसी भी स्थिति में घबराएं नहीं। अत्याचार अभ्रद व्यवहार के खिलाफ अपनी आवाज उठायें, अपने हक़ के लिए लड़ें | शिक्षा के साथ ही जूडो कराटे एवं स्वयं की सुरक्षा हेतु गतिविधियों में सकारात्मक रूप से भाग लें, खुद को आत्म निर्भर बनाएं |अपने साथ गलत न होने दें, भयमुक्त बनें अपने अधिकार के लिये आवाज उठायें | कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य रोहिताश कॉलेज वालों ने सभी को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समापन किया|
कार्यक्रम के मौके पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी डॉ. नीलम गोड़, मीनू महेश्वरी, सीमा अग्रवाल, प्राचार्य नैना दे राम तिवारी हरी ओम मौजूद रहे |
Post a Comment