कासगंज :–
-कासगंज, सोरों सहावर गंजडुंडवारा में 3 लाख 10 हज़ार 20% आबादी में की जाएगी सर्वे
राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग की टीम एसीएफ अभियान में जुटेगी। ये अभियान 22 मार्च तक चलाया जाएगा। ब्लॉक कासगंज, सोरों सहावर, गंजडुंडवारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा। बुधवार से क्षय रोग विभाग की टीमें घर-घर जाकर टीबी से मिलते-जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की जांच करेंगी व उपचार के लिए जागरूक करेंगी।
अभियान में 105 टीमें 4 एसीएमओ 28 सुपरवाइजर एवं 4 एमओआईसी की ड्यूटी रहेगी। जो ग्रह भृमण करेंगे, 315 आशा, आंगनवाड़ी वालन्टियर टीम ग्रह भृमण द्वारा क्षय रोग के बारे में पूछेंगी व स्टीकर लगाएंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि क्षय रोग कार्यक्रम को लेकर क्षय रोग अधिकारी के नेतृत्व में कार्य योजना बनाई है। मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने कहा कि क्षय रोग के लक्षणों को पहचान कर जाँच करके तुरंत ही मरीज़ का उपचार शुरु किया जाएगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव ने कहा कि एसीएफ अभियान के तहत शासन से मिली गाइडलाइन के मुताबिक जनपद की 20 प्रतिशत जनसंख्या लगभग 3लाख दस हजार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। जिसमें विभाग की टीमें जाकर बलगम की जाँच करेंगी। यदि बलगम गांठ व एक्सरे के दौरान फेफड़े में आने वाले धब्बे जाँच करके तुरंत ही क्षय रोग विभाग द्वारा घर जाकर उनका उपचार शुरू किया जाएगा। क्षय रोग अधिकारी ने बताया होली के उपलक्ष में दो दिन का अवकाश रहेगा। क्षय रोग टीमें दस दिन कार्य करेंगी।
क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव ने बताया कि एलटी के द्वारा बलगम की जांच माइक्रोस्कोप, ट्रूनेट या सीबी नॉट मशीन से की जाएगी | कोई भी व्यक्ति क्षय रोग से संक्रमित मिलेगा, तो उस व्यक्ति की शुगर और एचआईवी की जांच कराकर उपचार दिया जाएगा | व सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना के तहत 500 रुपए की राशि हर माह मरीज़ के खाते में जाएगी |
जिला कार्यक्रम समन्वयक धर्मेंद्र यादव ने बताया कुल 105 टीमें जिसमें 315 आशा, आंगनवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता, एवं वालन्टियर टीम सदस्य कार्य करेंगी | उन्होंने बताया 28 सुपरवाइजर टीमों की मॉनिटरिंग करेंगे | और चार एसीएमओ 4 एमओआईसी डॉक्टर ब्लाक पर्यवेक्षण का कार्य कर सफल संचालन निष्पादित करेंगे |
जिला समन्वयक ने बताया टीमों का प्रशिक्षण कर एसीएफ सामिग्री का वितरण कर दिया गया है |
एसीएफ एक मरीज को खोजकर लाने वाली टीम को प्रोत्साहन राशि का प्रावधान रखा गया है |
खोजे जाएंगे इन लक्षणों के मरीज़ :
दो हफ्ते से पुरानी खाँसी
दो हफ्ते से बुखार
गले में गांठ
वजन बढ़ नहीं रहा है या कम होता जा रहा है
पिछले छ: माह में बलगम में खून आया हो
Post a Comment