सिढ़पुरा में हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक संपन्न

 कासगंज:-

   कस्बा सिढ़पुरा में काली मंदिर की धर्मशाला धुमरी रोड पर हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई जिसमें 500 नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया और हिंदू धर्म में विघटित समाज को मुख्यधारा में लाने के  लिए जोर दिया गया इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार,,   जिला मंत्री योगेश सोलंकी ,,ब्लॉक अध्यक्ष सचिन गुप्ता,, नगर अध्यक्ष मनोज सोलंकी ,, विकल सोलंकी ,,शैलेंद्र सिंह,, अमित चौहान ,, ब्रज कुमार,,  नितिन पाल ,,अरुण गुप्ता ,,रोहित शाक्य राजीव शर्मा ,,दीपक कुमार चक,, शैलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।



0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post