कासगंज:-
सोरों/ न्योली-
गंगा की स्वच्छता को समर्पित टीम वंदना सिंह राघव ने कछला गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया टीम के सदस्यों ने गंगा के किनारे व जल में पड़ी गंदगी प्लास्टिक,पालोथीन,दोना,पत्तल, कपड़े, खंडित मूर्तियां,को जल से निकाल कर दूर जंगल में फिकवाया
वंदना सिंह राघव ने बताया कि हम यह स्वच्छता अभियान बिना किसी स्वार्थ लालच के करते आ रहे हैं हमारा उद्देश्य सिर्फ माननीय मुख्यमंत्री जी प्रधानमंत्री जी की पहल को लोगों तक पहुंचाने का है समाज में लोगों की धारणा गलत है कि साफ सफाई करने में अपनी तोहीन समझते हैं जबकि स्वच्छता करना और करवाना समाज के देश के हर व्यक्ति का दायित्व है जिसे निभाने में किसी को भी शर्म नहीं करनी चाहिए जब हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री झाड़ू लगाने का होसला रखते हैं तो हम सबको भी उनके अभियान में सहयोग करना चाहिए हम और हमारी टीम के सदस्य हमेशा पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को हमेशा तैयार है और स्वच्छता के सभी अभियानों में सहयोग करती रहेगी।
इस अभियान में_संदीप सिंह राघव, विक्रम सिंह राघव,विनय प्रताप सिंह, मोहित सिंह, योगेश कुमार,प्रसादी लाल,सुकेन्द्र, सतेन्द्र कुमार, किन्नू माथुर, अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे

Post a Comment