कही बांस बल्लियों से,तो कहीं हरे भरे बृक्षों के सहारे की जा रही विद्युत आपूर्ति-महकमा बना उदासीन

 सुल्तानपुर:-

    जहां एक तरफ योगी सरकार उत्तर प्रदेश को निरन्तर आगे बढ़ाने के प्रयास में जुटी है, घर घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य जोरों पर किया है और कर रही है वहीं दूसरी तरफ विद्युत महकमा की  जगह जगह लापरवाही भी उजागर हो रही है।  

ग्रामीण क्षेत्रों में  हाइवे पर महीनों से टूटा विद्युत पोल वैसे के वैसे पड़ा है, जिसमें ग्राहकों की सप्लाई  फलदार जामुन के पेड़ के सहारे की जा रही है।

हम बात कर रहे है, प्रयाग राज- अयोध्या मार्ग पर स्थित सौदखानपुर चौराहे की  जहां पर आमने सामने के दोनों विद्युत पोल महीनों से टूटे पड़े है, अभी तक कोई विभागीय अधिकारी, कर्मचारी देखने तक नहीं आया। जब कि, क्षेत्र के शिव शंकर मोदनवाल, दीना जायसवाल, अजय सिंह, पप्पू मोदनवाल, कपिल गुप्ता तथा विनोद वर्मा ने इसकी शिकायत जे ई राजेश यादव से कई बार की लेकिन अभी तक बिजली का खम्बा लगाना विभाग ने मुनासिब नहीं समझा।  यदि इसी तरह विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उदासीन बने रहे तो, क्षेत्र में आये दिन घटनाएं होती ही रहेगीं।

इस बाबत जब  जे ई राजेश यादव से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं लगा।

रिपोर्टर:- रवीन्द्र कुमार पाण्डेय सुल्तानपुर




Post a Comment

Previous Post Next Post