सोरों तीर्थ नगरी आंदोलन को मिला मातृशक्ति का साथ

 कासगंज:-

तीर्थ नगरी की दर्जनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री को लिखे पोस्टकार्ड ।

सोरों तीर्थ नगरी आंदोलन मे धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का जुड़ना लगातार जारी है पूर्व में भी जिले के कई बड़े संगठन सोरों तीर्थ आंदोलन को अपना समर्थन दे चुके हैं 

आज इसी क्रम में समाजसेवी अनीता उपाध्याय के नेतृत्व में पोस्ट कार्ड रुपी मांग पत्रों को मुख्यमंत्री के नाम लिख आंदोलन के समर्थन का ऐलान किया 


आंदोलन का समर्थन करते हुए समाज सेवी समाजसेवी अनीता उपाध्याय ने बताया कि सोरों उत्तर भारत का एक प्राचीन एवं पवित्र तीर्थ स्थान है इस तीर्थ की महत्वपूर्ण मांग को उत्तर प्रदेश सरकार को शीघ्र संज्ञान में लेकर चोरों को तीर्थ स्थल घोषित करना चाहिए उन्होंने बताया कि आज हमारी महिलाओं ने सोरों तीर्थ आंदोलन का अपना समर्थन देते हुए वादा किया है आन्दोलन संयोजक भूपेश शर्मा ने बताया कि आज समाजसेवी अमिता उपाध्याय के नेतृत्व में शहर की आधा दर्जनों महिलाओं में आंदोलन के समर्थन दिया है उन्होंने बताया सोरों तीर्थ स्थल घोषित करने के लिए 30 सितंबर तक पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा अगर 1 अक्टूबर तक सरकार इस गंभीर प्रकरण को शीघ्र संज्ञान में नहीं लेती है तो उसके बाद 2 अक्टूबर को सांकेतिक मौन धरना 4 अक्टूबर को मातृशक्ति धरना 6 अक्टूबर से 3 दिन से क्रमिक अनशन और 10 अक्टूबर को आमरण अनशन किया जाएगा  इस कार्यक्रम के दौरान आदिमंजुला अग्रवाल मोनिका अग्रवाल सृष्टि गुप्ता प्रमोद बोहरे अनीता उपाध्याय आदि महिलाएं उपस्थित थी

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post