कोविड-19 के साथ डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिये भी स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी

कासगंज:-

सभी ब्लॉक में में डीडीटी का कराया जा रहा छिड़काव।

स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 से बचाव के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया से बचाव के लिये भी कमर कस ली है। मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मच्छरों को मारने के लिये सभी ब्लॉक में डीडीटी का छिड़काव कराया जा रहा है. इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू और मलेरिया की जांच के लिये स्लाइड भी बनायीं  जा रही हैं |  

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राजकुमार सारस्वत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों पर कीटनाशक छिडकाव हेतु डीडीटी उपलब्ध करा दिया गया है। स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीज को बुखार की शिकायत होने पर जाँच भी करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि सितंबर माह मे 993 लोगों की जांच कराई गई, जिसमें चार केस पॉजिटिव पाए गए।

मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इस बार कोरोना को देखते हुए केवल अतिसंवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर वहां फॉगिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जहाँ जलभराव हो रहा है, वहां पर मच्छर न पनपने पाएं इसको ध्यान में रखते हुए ग्राम स्तर पर डी डी टी का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉक पर डी डी टी, टेमिकफोर्स, पाईथ्रीम 2% उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही ज़्यादा मच्छर वाली जगह पर फॉगिंग भी कराई जा रही है। 


मच्छरों से बचाव के लिये ये उपाय अपनाएं

-पूरी आस्तीन के कपड़े पहने 

-पानी इकट्ठा न  होने दें  

-आस पास कचरा इकट्ठा न  करें। अपने आस-पास साफ-सफाई का ख्याल रखें। 

-यदि जलभराव हो जाता है तो वहां महुआ या मिट्टी का तेल डाल सकते हैं। 

-पानी के बर्तन को ढक कर रखें और पानी को उबालकर ठंडा करके पीने के इस्तेमाल मे लें |

-मच्छर दानी का प्रयोग करें घरों से मच्छर भगाने के लिए नीम या सरसों का तेल उपयोग कर सकते हैं। 

- जाली का दरवाजा लगवाएं।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post