कासगंज:-
सोरों
कुछ ही दिन पूर्व राजकुमार सिंह को सोरों का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसको लेकर बुधबार को अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिला कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह को विवेकानन्द जी का स्मृति चिन्ह् देकर जोरदार स्वागत किया एवं सोरों की समस्याओं से भी अवगत कराया। वही राजकुमार सिंह कोतवाल ने कहा मैं जनता की सेवा के लिए आया हूँ और सदैव जनता की सेवा लिए तत्पर रहूंगा एवं थाना अध्यक्ष ने एबीवीपी संगठन की सहारना की। इस दौरान जिला मिडिया प्रभारी गोविन्द तिवारी करन चरौरे रवि प्रताप सोलंकी हेमंत भारद्वाज रजत गुप्ता गंगे
श तिवारी आदि एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment