कासगंज कांग्रेस कमेटी विधि विभाग द्वारा महामहिम राज्यपाल उप्र के नाम ज्ञापन दिया

कासगंज:- 


 जिला चेयरमैन कांग्रेस कमेटी विधि विभाग कासगंज सत्येन्द्र पाल सिंह बैस एडवोकेट ने जिला हाथरस के गांव बूलगड़ी में दलित मृत युवती व उसके परिजनों के साथ डी एम व एस पी द्वारा किये गए अमानवीय व्यवहार के विरोध में अधिवक्ता साथियों के साथ आवश्यक बैठक कर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें मांग की कि प्रदेश में सरकार के तानाशाही रवैया से बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण आये दिन बलात्कार हत्यायें हो रहीं हैं। हाथरस जनपद के डी एम व एस पी सरकार के संरक्षण के कारण निरंकुश व तानाशाह हो गए हैं।इन दोनों के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से बर्खास्तगी की कार्यवाही की जावे । प्रदेश में लोकतंत्र की बहाली हो। चेयरमैन सत्येन्द्र पाल सिंह बैस ने कहा  कि अराजकता का माहौल है, लो एन्ड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह बिगड़ी हुई है। उत्तर प्रदेश अब उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि अपराध प्रदेश बन चुका है इसके लिए पूर्ण रूप में से मौजूदा सरकार जिम्मेदार है।दलित युवती के साथ जो अमानवीय कृत्य हुआ है व दम हाथरस व पुलिस अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों , अधिवक्ताओं व अन्य लोगों के साथ जो दुर्व्यवहार किया है हम घोर भर्त्सना व निंदा करते हैं और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कारवाही करने की मांग की विरोध प्रदर्शन में उपेन्द्र मिश्र केशव मिश्रा, अंजुम राहत, निशात कामिल, नवलकिशोर शर्मा प्रकाश वीर सोलंकी बहोरन सिंह ,शेर सिंह ,धर्मेश शर्मा, धर्मेन्द्र सिसोदिया, दुष्यन्त गौतम पंकज चतुर्वेदी, चन्द्र पाल सिंह हरिओम, मयंक मिश्रा शुशील धनगर शिव कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post