कासगंज:-
भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने अपनी टीम के साथ नगरिया सड़क हादसे में देवलोक को सिधारे स्थानीय युवा करण कुमार, गोविंद, साबिर एवं भूदेव जी के बेटे साथ ही श्री शिवकुमार तोमर जी के देहावसान होने पर सभी परिवार जनों के साथ शोक प्रकट कर सात्वनां दी और परिवार वालों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।इस मौके जिला महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला , नीरज शर्मा, संजय सोलंकी ,सतेन्द्र कश्यप ,रामनिवास राजपूत,महेन्द्र सिंह बघेल जी, रामप्रताप सोलंकी,अजीत चौहान, मनोज चौहान, कुलदीप प्रतिहार, अजय शर्मा
, मौजूद रहे
Post a Comment