किशोरी से अश्लील हरकत और मारपीट करने के मामले में 5 माह बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

 बीकापुर: 

 ▪️ महिला अपराधों के प्रति कोतवाली पुलिस त्वरित कार्यवाही करने में बरत रही है उदासीनता

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

 एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा जागरूकता और महिला सशक्तिकरण के लिए अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ बीकापुर कोतवाली पुलिस महिला एवं बालिकाओं के प्रति अपराधों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है।

      क्षेत्र के लोगों का कहना है कि घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करने में कोतवाली पुलिस द्वारा उदासीनता बरती जाती है। और जांच का हवाला देकर सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। 

       ऐसे ही एक मामले में घटना के करीब 5 महीने बाद कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध अश्लील हरकत करने, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता का आरोप है कि 26 मार्च 2021 को शाम 6 से 7 बजे उनकी 16 वर्षीय पुत्री अपनी छोटी बहन के साथ गांव के बाहर शौच के लिए गई थी। वहां पहले से ही गांव के ही निवासी आरोपी जयप्रकाश यादव पुत्र मंसाराम यादव घात लगाकर बैठे थे। उनकी पुत्री जैसे ही खेत में पहुंची आरोपी जयप्रकाश यादव ने उनकी पुत्री को पकड़ लिया और अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। उनकी पुत्री ने जब विरोध किया तो आरोपी ने उसको मारा पीटा भी। मामले को देख कर उनकी छोटी पुत्री भागकर घर आई तथा रोते हुए पूरी बात अपनी मां को बताया। उसके बाद मां जब भागकर मौके पर पहुंची तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया। आरोपी के घर शिकायत करने पर कहां से डांट कर भगा दिया गया।

      घटना की शिकायत 27 मार्च को कोतवाली में किया गया। कोई कार्यवाही ना होने पर 11 अप्रैल को पुलिस क्षेत्राधिकारी से भी शिकायत की गई। लेकिन तत्काल कोई कार्यवाही नहीं हुई। बाद में उच्चाधिकारियों से शिकायत किए जाने के बाद फटकार मिलने पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 223, 504, 506 एवं 354 ख आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना हल्का दरोगा पंकज कुमार द्वारा की जा रही है।

रिपोर्ट :– श्रेया मिश्रा अयोध्या


0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post