अलीगढ़ :–
-कोरोना को मात देने के लिए सावधानी रखें बरकरार
-त्योहारो पर कोविड गाइडलाइन का करें पालन : सीएमओ
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है। कोरोना की लहर रोकने को त्योहारों पर भी रहे कोविड प्रोटोकाल का ख्याल। आने वाले कुछ महीनों में रहेगी त्योहार की धूम। बढ़ सकता है खतरा। 18 साल की उम्र वाले जल्द से जल्द लगवाएं कोविड का टीका। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनन्द उपाध्याय ने कही ।
सीएमओ ने बताया कि आने वाले चार से पांच महीने में देश व प्रदेश में त्योहारों की धूम रहेगी। दशहरा, दीपावली व भैया दूज और ईद मिलाद-उन-नबी अथवा क्रिसमस डे जैसे बड़े पर्व इस दौरान मनाए जाएंगे। इन त्योहारों को विशेषकर अपने घर-परिवार और समुदाय के बीच मनाने की खास परंपरा रही है, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसमें विशेष सावधानी बरतने और परंपराओं में कुछ जरूरी बदलाव लाने की भी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत अगर त्योहार मनाएं जाएंगे तो इनका रंग आगे भी बरकरार रहेगा। इसी के साथ समुदाय को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से भी महफूज बनाया जा सकेगा।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर का कहना है कि इसके लिए जरूरी है कि अगर आप 18 साल के हैं और अभी तक कोविड का टीका नहीं लगवाया है तो बिना समय गंवाएं जल्द से जल्द टीका लगवा लें, और त्योहारों की धूम में भी मास्क, दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता को न भूलें। पूरा प्रयास है कि कोरोना की तीसरी लहर जैसी स्थिति उत्पन्न ही न हो। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा है।
डीआईओ ने कहा कि 45 प्लस और 60 प्लस के कोमोविड गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका लगाना अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कोविड-19 के प्रति कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है ।
-------
जिला डाटा प्रबंधक पुष्पेन्द्र शर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान भी खास सतर्कता बरतें और कोशिश करें कि इस दौरान छोटे बच्चों को साथ लेकर लंबी यात्रा न करें। संभावित तीसरी लहर का सबसे अधिक असर उन्हीं पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। हम सभी ऐसा उपाय करें कि देश में तीसरी लहर की स्थिति ही न बन सके। बुजुर्ग, गर्भवती और बच्चों को तो खास तौर पर भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे पूजा पंडाल और मेला आदि में शामिल होने से बचना चाहिए, क्योंकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के चलते संक्रमण की जद में जल्दी आने की संभावना रहती है।
उन्होंने बताया कि त्योहार आने वाले हैं यात्रा करने से पहले कोविड की जांच अवश्य कराएं और त्योहारों पर अपने घर व परिवार में मिलने से पहले कोविड की जांच कराना अनिवार्य है क्योंकि अगर आप कोरोना संक्रमित है तो कोविड की जांच तुरंत कराएं और घर में दो दिन तक खुद को आईसोलेट सेट कर लें और यात्रा के दौरान व घर में भी मास्क का उपयोग करें और दूसरों को भी अवगत कराएं ।
Post a Comment