कासगंज :–
गंजडुंडवारा की एम्बुलेंस में गीता ने दिया पुत्र को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ
जनपद में एम्बुलेंस कर्मी हर मुश्किल वक्त में लोगों की मदद को तत्पर रहते हैं। सितम्बर व अक्टूबर में एम्वुलेंस कर्मियों ने सात सुरक्षित प्रसव कराए हैं। जनपद में कुल 40एम्बुलेंस है जिसमें 20 एम्बुलेंस 102 की , व 20 एम्बुलेंस 108 की हैं। बीती रात को 10:56 बजे आपात स्थिति में एम्बुलेंस कर्मियों ने एम्बुलेंस में गीता का सुरक्षित एक प्रसव कराया। गीता ने पुत्र को जन्म दिया, दोनों स्वस्थ हैं।
यह जानकारी जनप के प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक पांडे ने दी।
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ( ईएमटी) अवनेश यादव और एम्बुलेंस चालक अनुमेश ने बताया कि गीता को मंगलवार की रात प्रसव पीड़ा हुई , तब उनके पास 108 नम्बर पर रात 10:22 बजे के करीब फोन आया। उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई। एम्बुलेंस में ही प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से लगी । जिसके चलते इएमटी अवनेश यादव व चालक अनुमेश ने सुरक्षित प्रसव कराया
इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंजडुंडवारा में ले जाकर भर्ती कराया।
महिला व प्रसूति रोग स्टॉफ नर्स अनुपम ने बताया कि जच्चा - बच्चा दोनो स्वास्थ्य हैं।
Post a Comment