फिरोजाबाद :–
-शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में कार्यक्रम का आयोजन
-कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया, उनके कार्यों पर रोशनी डाली
-कोरोना योध्दाओं का किया गया सम्मान।
शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय में चाइल्ड फंड इंडिया की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। आयोजन में कोरोना महामारी के दौरान योगदान देने हेतु अधिकारियों, चिकित्सकों, एनम, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी, मैनेजमेंट स्टाफ, चाइल्ड फंड इंडिया की ओर से कोरोना महामारी के दौरान योगदान देने वाले बच्चों सहित समस्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया l
समारोह में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.दिनेश कुमार प्रेमी ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि योद्धाओं के अथक प्रयासों से ही कोरोना जैसी महामारी से लड़ा जा सका। यह प्रयास लगातार जारी रहें जिससे जन समुदाय को सुरक्षित रखा जा सके।
उन्होंने कहा कि हमारा भी निरंतर प्रयास है, आपको कोई परेशानी न हो और यदि कोई समस्या है तो उसका समय से निराकरण किया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आरसी केशव ने आशाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप समाज की एक उम्मीद हो, जिस तरह से ग्रामीण स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान दिया। वह काबिल ए तारीफ है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को कोविड टीकाकरण और कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन के लिए तेरे प्रेरित करें, लापरवाही नहीं बरतें और कोविड टीकाकरण जल्द करा लें । कोविड टीकाकरण व कोविड-19 प्रोटोकॉल ही कोरोना से बचाव का एकमात्र तरीका है।
-टीका लगवाने के बाद भी करें बचाव
• टीका लगवाने के बाद भी मास्क पहनें।
• शारीरिक दूरी का पालन करें।
• हाथों को साबुन-पानी या सेनेटाइजर से साफ करते रहें।
कार्यक्रम का संचालन जिला कॉम्यूनिटी प्रोसेस प्रबंधक रवि कुमार ने किया। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.एके श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद आलम, डीएमसी यूनिसेफ अनिल शुक्ला, डा.मनोज कटारा,डा.ह्रदयराम, डा.अमित यादव, डा.मुनेन्द्र,डा. श्याम बाबू राठौर,डा.प्रशांत अग्रवाल समेत चाइल्ड फंड इंडिया से प्रभात श्रीवास्तव व रेखा वर्मा मौजूद रहे।
Post a Comment