फिरोजाबाद :–
जनपद में मंगलवार को सभी शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा। समुदाय में परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता लाने तथा स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। इस बार बास्केट अॉफ च्वाइस के माध्यम से लक्षित दंपति को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधनों को अपनाने के लिये प्रेरित किया जाएगा। उन्हें बास्केट अॉफ च्वॉइस के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा अंतरा, आईयूसीडी का लाभ दिए जाने का प्रयास होगा। प्रत्येक आशा को कम से कम एक अंतरा और एक आईयूसीडी के लिए महिलाओं को प्रेरित करने को कहा गया है।
सीएमओ ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर कोविड-19 प्रोटोकाल के पालन का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आने वाले दम्पति व अन्य लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे जानकारी देते हुए उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिये प्रेरित करेंगे। इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है। खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ च्वाइस , स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी, भ्रांतियों को दूर करने, सेवाओं की उपलब्धता ,स्वीकार्यता ,प्रोत्साहन राशि की जानकारी भी दी जाएगी।
डीपीएम मोहम्मद आलम ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर ऐसी महिलाएं जिनका प्रसव विगत एक वर्ष में हुआ है और वह उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली (एचआरपी) की श्रेणी में रही हैं, नव विवाहित दम्पति जिनका विवाह विगत एक वर्ष में हुआ हो ,योग्य दंपत्ति जिनके तीन या उससे अधिक बच्चे हों, ऐसे लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के बारे में जागरूक किया जाएगा।
यह हैं लक्षित समूह
-उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाएं जिनका प्रसव एक जनवरी 2020 के उपरांत हुआ हो।
--नवविवाहित दंपत्ति जिनका विवाह इस साल जनवरी के उपरांत हुआ हो।
-योग्य दंपति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हों।
Post a Comment