कासगंज :–
-अभी भी जिले में 1,73,718 लोगों ने कोरोना की नहीं लगवाई दूसरी डोज़
-कोरोना से बचाव के लिए जल्द से जल्द करवा लें टीकाकरण : सीएमओ
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के दिशा निर्देशन में सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार विशेष कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है | जिसमें शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, आईसीडीएस विभाग सहयोग कर रहे है। सभी विभागों को दिवसों का माइक्रोप्लान पहले ही दे दिया गया है। जिससे कि कोरोना टीकाकरण में अपना सहयोग दे सकें |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक करीब 83%फीसदी लोगों कोरोना का पहला टीका लग चुका है 32% दूसरी डोज़ लग चुकी है | इसको देखते हुये शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए विशेष अभियान घर-घर चलाया जा रहा है। गठित टीमें ऐसे व्यक्तियों या घरों में जाएंगी, जिन्होने कोरोना का पहला टीका नहीं लगवाया है या फिर पहले टीका लगवाने के बाद समय से दूसरी डोज़ नहीं लगवाई है। इस अभियान की मॉनिटरिंग मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कोविड कण्ट्रोल रूम से की जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ.अंजुश सिंह ने बताया जिले में अब तक कुल 1160332 लोगों का टीकाकरण हुआ है। 1070418 लोगों को कोविडशील्ड व 89914 को-वेक्सीन लगी है। जिनमें 6101129 पुरुष व 550022 महिलाएं है। 92129 फ़्रंटलाइन वर्कर, 10554 हेल्थ वर्कर,140719 सीनियर सिटिज़न, 259439 45 वर्ष से ऊपर व्यक्ति, 740191, 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
डॉ.अंजुश सिंह ने कहा कि जनपद में 173718 दूसरी डोज़ ड्यू है | 329929 ( 32%) को दूसरी डोज़ लगी है | उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द दूसरी डोज़ लगवा लें। उन्होंने कहा कोविड संक्रमण से बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क अब भी बहुत ज़रूरी है।
डीआईओ ने कहा - कि मास्क जरूर लगायें, मास्क लगाए बिना घर से बाहर न निकलें, नाक व मुँह को गंदे हाथों से न छुएं, साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखें, नियमित हाथ धोने के लिए साबुन पानी और सेनेटाइज़र का इस्तेमाल करें, अनावश्यक यात्रा से बचें, ज़रूरी काम से ही निकलें, ज़्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें
Post a Comment