सुल्तानपुर :–
कूरेभार / सुलतानपुर - नवांकुर अंजलि साहित्यिक आस्था परिवार के तत्वावधान के बैनर तले रविवार को विकास खंड कूरेभार के नटौली इंटर कॉलेज परिसर में शहीद दिवस पर सैनिकों के सम्मान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सूबे के श्रेष्ठ कवियों ने अपनी रचनाओं से प्रेम,राष्ट्रीय,एकता,सौहार्द एवं समरसता से सराबोर रचनाओं को सुनाया। तो वही हास्य कवियों ने उपस्थित लोगों को जमकर हंसाया और गुदगुदाया भी। प्रयागराज के सशक्त हस्ताक्षर राजकुमार अंजाना के संचालन में जयसिंहपुर तहसील के नटोली इंटर कॉलेज परिसर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ शुरू हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में जयसिंहपुर तहसीलदार हृदय नारायण तिवारी व विशिष्ट अतिथि जिला विकास अधिकारी डॉ. डी.आर.विश्वकर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक लालबिहारी पांडेय तथा पं०अमित्याचार्य ने आये हुए अतिथियों एवं कवियों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कुशभवनपुर के युवा कवि अभिमन्यु तरंग ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।सुमधुर कवियत्री प्रियंका द्विवेदी एवं सिद्धि मिश्रा ने वाणी वंदना से कवि सम्मेलन को गतिमान बनाया।प्रतापगढ़ के ओज कवि अंजनी अमोघ ने वीर रस से भरे राष्ट्रीय गीत सुनाकर वाहवाही बटोरी।हास्य कवि और प्रयागराज के सशक्त हस्ताक्षर लालजी देहाती ने श्रोताओं को जमकर हंसाया और गुदगुदाया।अयोध्या के दुर्गेश दुर्लभ और रायबरेली के संदीप सरारती की रचनाओं को खूब वाहवाही मिली।फतेहपुर के प्रवीण प्रसून ने अपनी रचना सुनाकर श्रोताओं को बांधे रखा।प्रतापगढ़ के अंजनी अमोघ ने अपनी ओज की कविताओं से राष्ट्रप्रेम की भावना पैदा किया। कवियों ने जहां सामाजिक एवं राजनैतिक व्यवस्थाओं पर प्रहार करते हुए अपनी रचनाएं सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया तो वही प्रवीण प्रसून के श्रृंगार की कविताओं को खूब वाहवाही मिली।दुर्गेश दुर्लभ ने अपने ओजपूर्ण कविताओं से राष्ट्रभक्ति का संचार किया। प्रतापगढ़ के लवकेश यदुवंशी ने ओज मिश्रित बीर रस की रचनाओं को खूब सराहना मिली। संदीप शरारती व अमित आभास की रचनाओं पर श्रोता तालियां बजाने से खुद को नही रोक पाए।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ रचनाकार डॉ.डी.आर विश्वकर्मा ने प्रकृति संरक्षण व आपसी प्रेम भाईचारे की बात कही। शहादत दिवस 19 दिसंबर के अवसर पर देश को सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम में तहसीलदार जयसिंहपुर हृदय नारायण तिवारी रजिस्टर तहसीलदार जयसिंहपुर लाल चंद श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी कूरेभार रविंद्र वर्मा, शिक्षक नेता व मंडलीय उपाध्यक्ष लाल बिहारी पांडेय,राम जगत तिवारी, चंद्र प्रकेश गुप्ता ,अरविंद दुबे निर्मल मिश्रा, धर्मराज दुबे अमन पांडेय, संपूर्णानंद पांडेय समेत भारी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन राजकुमार अंजाना ने किया।
रिपोर्टर : रवीन्द्र कुमार पांडेय
Post a Comment