कूरेभार ।
सावन माह के दौरान द्वारिकागंज चौकी पर भगवान शिव के मंदिर के जीणोद्धार के उपलक्ष्य मे ओम नमः शिवाय के जाप के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सावन मास मे चलते द्वारिकाधाम मंदिर में ओम नम: शिवाय का जाप किया जायेगा। द्वारिका धाम मंदिर में पिछले कई वर्षों से पूजा अर्चना होती रही है। द्वारिकागंज चौकी के हेड कंस्टेबल वीरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि द्वारिका धाम मंदिर में पिछले दो वर्षों से पूजा और रुद्राभिषेक करवाता रहा हू। उन्होंने बताया कि मंदिर में रोज को पूजा की जाती है। इसके अलावा मंदिर में 1 अगस्त को भंडारे का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर में 31 जुलाई को ओम नमः शिवाय का जाप किया जायेगा और 1 अगस्त को पूर्णाहुति डाली जाएगी। और 1 तारीख को शाम तीन बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। सावन का महीना भगवान शिव को बहुत ही प्रिय है माना जाता है। सावन महीने में भगवान भोलेनाथ अति प्रसन्न रहते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। बता दें कि सुल्तानपुर जनपद में द्वारिका धाम के नाम यह धाम जाना जाता है। इस दौरान द्वारिकागंज चौकी के प्रभारी बबलू जायसवाल और हेड कास्टेबल वीरेंद्र कुमार मिश्र की इस मंदिर को जीणोद्धार कराने मे अनंत सहयोग है। वीरेंद्र मिश्र ने बताया की हम सब लोग अपने घर मे आराम से रहते है और हमारे आराध्य भगवान् शिव जी यैसे खुले मे रहते है। इसलिए हमने यह तय किया की इस मंदिर का जीणोद्धार कराया जाए। यह मंदिर सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना के अंतर्गत द्वारिकागंज चौकी पर स्थित है।
Post a Comment