कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी - मास्क अब भी ज़रूरी : डीआईओ

कासगंज :–


-संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण जल्द कराएं  

 कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के देश में दस्तक देने के बाद जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार ने बताया कि बाहर से आने वालों की निगरानी और जाँच की जा रही है | जनपद में प्रतिदिन रोज़ 1300 से ज़्यादा कोविड सैंपल की जाँच की जा रही है | उन्होंने कहा - गाइडलाइन के मुताबिक विभाग की हर जरूरी तैयारी है। उन्होंने बताया कि लोगों को इससे डरने की नहीं, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है।  सभी टीकाकरण कराएं और कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक मात्र बेहतर उपाय है | 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी  (डीआईओ) डॉ.अंजुश सिंह ने बताया - जनपद में अब तक कुल 11,35,587 लोगों का टीकाकरण हुआ है |  822320(81.8 फीसद) लोगों को पहली डोज़ और 313267 (31%) को दूसरी डोज़ लगी है | उन्होंने कहा  कि जिन लोगों ने अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द दूसरी डोज़ लगवा लें | उन्होंने कहा कोविड संक्रमण से बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क अब भी बहुत ज़रूरी है | 

डीआईओ ने कहा - मास्क जरूर लगायें, मास्क लगाए बिना घर से बाहर न निकलें, नाक व मुँह को गंदे हाथों से न छुएं, साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखें,  नियमित हाथ धोने के लिए साबुन पानी और सेनेटाइज़र का इस्तेमाल करें, अनावश्यक यात्रा से बचें, ज़रूरी काम से ही निकलें, ज़्यादा भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें |

Post a Comment

Previous Post Next Post