टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान में खोजे जाएंगे मरीज-सीएमओ

फिरोजाबाद :–

=सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान(ए.सी.एफ) 9 मार्च से 22 मार्च 2022 तक

=क्षय रोग का संपूर्ण इलाज अर्हता प्राप्त चिकित्सकों की देखरेख में ही पूर्ण कराएं

= क्षय रोग (टीबी) अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें टोल फ्री नंबर 1800116666

टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान के तहत जनपद में टीबी मरीजों की खोज की जाएगी। इसके लिए जनपद में 9 मार्च से 22 मार्च 2022 तक सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान (एसीएफ) अभियान चलेगा। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत 'टीबी हारेगा, देश जीतेगा' को लेकर 22 मार्च तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत टीबी रोग के प्रति जन-जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 9 से 22 मार्च के बीच स्वास्थ्य कार्यकर्ता चयनित क्षेत्र में घर-घर जाकर क्षय रोग के संभावित मरीजों की खोज करेंगे। संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग करके उनके स्पुटम की जांच की जाएगी। डिप्टी डीटीओ ने बताया कि नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत समस्त चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों को 500 रुपए (न्यूट्रिशन सपोर्ट) प्रति माह का भुगतान डी.बी.टी के माध्यम से बैंक खाते में किया जाएगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक टीबी मरीज अपना खाता संख्या व आधार कार्ड राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम जनपद फिरोजाबाद में उपलब्ध कराएं। टीबी की समस्त आधुनिक जांच एवं संपूर्ण उपचार प्रदेश के समस्त सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है।

जिला पीपीएम समन्वयक मनीष यादव ने बताया कि बताया कि टीबी से संबधित जानकारी के लिए विभाग द्वारा टोल फ्री नंबर 1800116666 जारी किया गया है। इस पर टीबी के संबध में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

क्षय रोग के लक्षण-


-दो हफ्ते या उससे अधिक समय से लगातार खांसी का आना ।

- वजन का घटना एवं भूख कम लगना ।

- बुखार, विशेष रूप से शाम को बढ़ने वाला ।

- खांसी के साथ बलगम का आना ।

- बलगम के साथ खून का आना ।

- सीने में दर्द ।

- प्रभावित अंगों के अनुसार लक्षण ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post