एक स्याही ही कल के लिए आज लैंगिक समानता है : अपर निदेशक

अलीगढ़ :–


अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित

-महिला कर्मियों को अच्छा कार्य करने हेतु अपर निदेशक व सीएमओ ने किया सम्मानित

-धरातल संरचना का जो आधार है, वह नारी शक्ति है : सीएमओ

-परिवार के साथ साथ निभाती है परिवार की जिम्मेदारी : डॉ. रेनू शर्मा

-शिक्षा से ही बनेगा बेटियों का उज्जवल भविष्य : डॉ. ईश्वरी देवी बत्रा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह में मंगलवार को सर्वप्रथम कार्यरत  समस्त महिला कर्मियों को हर्बल पौधे देकर सम्मानित किया गया। अपर निदेशक व सीएमओ एवं सीएमएस ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. रेनू शर्मा ने एडी हेल्थ डॉ. एसके उपाध्याय व सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जेडी डॉ. एसपी सिंह एवं डीडीयू अस्पताल के सीएमएस डॉ. अनुपम भास्कर, डॉ. ईश्वर देवी बत्रा मौजूद रहे।

अपर निदेशक डॉ. एसके उपाध्याय ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कहा नारी जो शक्ति है, वहीं समाज की आर्थिक नीति है और शिक्षा से ही बेटियों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से बेटियों के लिए सुरक्षा से लेकर सामाजिक एवं आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार द्वारा भी वर्ष 2015 में ऐसी ही एक योजना का शुभारंभ किया गया था। जिसका नाम "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना है। इस योजना के माध्यम से ना केवल बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी बल्कि बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी किया है। एडी हेल्थ ने कहा इस समय यह योजना देश के प्रत्येक जिले में संचालित की जा रही है। इस योजना के माध्यम से बेटियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा एवं उनका भविष्य उज्जवल बनेगा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ. नीरज त्यागी ने कहा कि हम सभी को कंधे से कंधा मिलाकर चलना है और जो आप सभी की अपेक्षा है उन पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा महिला चिकित्सालय ने कायाकल्प बाहरी मूल्याकंन में 76.4 अंक प्राप्त किए। इसलिए आज सभी लोग महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही कायाकल्प बाहरी मूल्याकंन में 100 % करके अपनी जिम्मेदारियों से अपने कार्य को अच्छे तरीके से निभाएंगे।

सीएमओ ने कहा जिसने ब्रह्मांड की संरचना करी थी और अदृश्य शक्ति के रूप में हम सभी धर्म के लोग स्मरण करते हैं, परंतु धरातल संरचना का जो आधार है वह शक्ति नारी है हमेशा उसको बनाए रखना चाहिए और हमें पुरुष व महिलाओं में कोई भी अंतर नहीं रखना चाहिए सभी एक समान हैं। 

जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. अनुपम भास्कर ने बताया कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय इस मुकाम पर पहुंचा है। लेकिन अभी यहां पर संतुष्ट नहीं हूं। उन्होंने बताया कि अपर निदेशक ने समय - समय पर निर्देश दिए कि इन कार्य को पूरा करना है और आगे भी अपने कार्य को वह अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे।

कार्यक्रम का समापन मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. रेनू शर्मा द्वारा किया गया उन्होंने कहा महिला चिकित्सालय प्रदेश में नंबर वन पर रहा है और इसमें स्वास्थ विभाग व महिला चिकित्सालय के स्टाफ का काफी सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में आगे भी इच्छा रहेगी महिला चिकित्सालय को सभी योजनाओं में नंबर वन पर लाया जाए।

कार्यक्रम के अवसर पर एडी कार्यालय से मंडलीय तरूण भारद्वाज, डीईआईसी मैनेजर मुनाजिर हुसैन, क्वालिटी मैनेजर फईम फातिमा एवं जिला चिकित्सालय से डॉ. रजनी, डॉ. ज्योति नागपाल, डॉ. उपासना, डॉ. यासमीन, डॉ. आतिया तथा लेवर रूम इंचार्ज डॉ. गीतांजलि सिंह, स्टाफ नर्स निधि जौन, निर्मला, फार्मासिस्ट मनोज कुमार, अनिल तिवारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post