कासगंज जिले के स्वास्थ्य कर्मियों की भी होगी सेहत की जांच,फिटनेस प्रमाणपत्र से किया जाएगा सम्मानित

कासगंज:-

   जनपद कासगंज के स्वास्थ्य कर्मियों के सेहत की भी जांच की जाएगी। फिट हेल्थ वर्कर अभियान के तहत कर्मचारियों के विभिन्न रोगों का परीक्षण किया जाएगा। अभियान के लिए सीएमओ डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अपर सचिव व मिशन निदेशक वंदना गुरगानी  का पत्र आने के बाद विभाग ने अभियान को गति देने की रणनीति तैयार कर ली है । फिट हेल्थ वर्कर अभियान को गांधी जयंती दो अक्टूबर से शुरू किया गया जो कि 23 अक्टूबर तक चलेगा। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक के.पी सिंह ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य कर्मियों जैसे आशा, नर्स, लैब टेक्नीशियन, मेडिकल आफिसर, स्पेशलिस्ट, कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर, सपोर्ट स्टाफ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि का गैर संचारी रोग डायबिटिज, हाइपरटेंशन, सामान्य कैंसर  की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं के साथ शहरी क्षेत्र के अन्य सभी स्वच्छता कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की जांच संबंधित जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर  और उपकेंद्रों पर 23 अक्टूबर तक पूरी की जानी है। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर से बेहतर  प्रदर्शन करने वाले जिलों व अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

 के.पी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की भौतिक प्रगति रिपोर्ट के साथ प्रारूप भरकर भी 31 अक्टूबर तक एचडब्ल्यूसी पोर्टल पर अंकित करना होगा। कार्यक्रम के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post