सोरों तीर्थ आन्दोलन को मिला साधु सन्तो का समर्थन । लगातार तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी।

 कासगंज:-

  धार्मिक एवं सामाजिक  संगठनों का  समर्थन जारी।

     सोरों को सरकारी तौर पर  तीर्थ स्थल घोषित कराने को लेकर जो आंदोलन  क्रमबद्ध तरीके से चल रहा है उसी कड़ी मे लगातार तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी वही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अनशन कर्मियों का चेक अप किया जिसके दौरान तीसरे दिन अनशन कारियों की हालात लगातार विगड रही है। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है।

वही धरना स्थल पर साधू सन्तो का भी समर्थन मिला और समाजिक संगठनों ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर आमरण अनशन कारियों का हाल जाना ओर उन्हे अपना समर्थन भी दिया। 

 धरना स्थल वराह मंदिर के महंत विदेहा नंद ने वताया कि आज आमरण अनशन का तीसरा  दिन है किन्तु अभी तक कोई भी सुनवाई प्रशासन ने नही की है ।जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।  पूरे सन्त समाज ने योगी  सरकार से एवं केंद्र सरकार से मांग की है कि सोरों  को जल्द तीर्थ स्थल घोषित किया जाए नही तो सन्त समाज भी धरना स्थल पर धरना देगा।

भाजपा नेता मनोज शर्मा ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार व केंद्र की मोदी सरकार से सोरों को जल्द तीर्थ स्थल घोषित किया जाने के संबंध में जल्द ही अपने संगठन के माध्यम से सूचना पहुंचाएंगे क्योंकि यह सोरों की बहुत पुरानी मांग है इसी मांग को लेकर ये आमरण अनशन चल रहा है हम भी सरकार तक इनकी बात पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

अश्वनी चतुर्वेदी व अशोक गौड ने संयुक्त रूप से  बताया कि सोरों को लेकर जो आन्दोलन 15 अगस्त से चल रहा है व आमरण अनशन का तीसरे दिन है लगातार अनशन करियौ की हालात खराव हो रही है।लेकिन फिर भी  सरकार कोई संज्ञान नहीं ले रही है हमारी मांग है कि सोरो को उसका हक प्रदान किया जाये।हम हर तरह से इन सभी आंदोलनकारियों के साथ है।

धरना स्थल पर वराह मंदिर महंत विदेहानंद  विजया नंद स्वरूपा नंद चिन्मीया नंद व अशोक गौड मनोज शर्मा  अश्वनी चतुर्वेदी कैलाश कटारे रिंकू पचौरी दीपक पचौरी भरत तिवारी बॉबी पृहलाद महेरे साक्षी महेरे  प्रवीण शर्मा प्रदीप दुवे रवि सोती अंशुल दुवे राम सरन पत्रकार


आदि समर्थक उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post