कासगंज:-
त्यौहार पर लोगों से उचित दूरी बनाए रखें
जनपद कासगंज में कोविड-19 के प्रकोप के चलते त्योहारों की चमक भी फीकी पड़ती जा रही है । लेकिन जब से अन लॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है लोग तो कोरोना को भूल ही गए हैं जैसे कोर्णाक उच्च है ही नहीं । हमें निश्चिन्त नहीं होना है अभी खतरा टला नहीं है । जब तक इसकी कोई वैक्सीन नहीं बन जाती है और बनने के बाद भी सबके लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
नहीं हो जाती तब तक कोराना से बचाव की सावधानी बरतनी होगी, इसमें अभी बहुत समय लगेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि जब से यह कोरोना नाम की बीमारी आई है हम सभी का यही प्रयास है कि जन सामान्य तक हमारी आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना से किस तरह से बचा जाए जानकारी पहुंचाई जाए । साथ ही कहा है कि समय समय पर सामुदायिक स्तर पर होने वाली गतिविधियों और किरण निर्माण के दौरान भी हमारी आशा लोगों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी और हाथ धोने के बारे में जागरूक करती रहती हैं । और सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले लोगों को भी इस संबंध में जानकारी दी जाती है ।
कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ अविनाश जी का कहना है कि लोग को बाजारों में ऐसे निकलते हैं कि सब सामान्य हो गया है लेकिन हमें अभी और सतर्कता की जरूरत है, डॉक्टर अविनाश जी ने कहा कि आने वाला समय त्योहारों का है, नव दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली पर बाजारों में काफी रौनक रहती है, लेकिन इस बार हमें इन आने वाले त्योहारों पर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है । डॉक्टर भास्कर ने कहा इस त्योहारी सीजन में लोगों को सार्वजनिक स्थान, भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने से बचना चाहिए । इसी तरह हर आधे घंटे में सैनिटाइजर, साबुन या लिकिड साबुन से हाथों की अच्छी तरह से सफाई करनी चाहिए । वायरस का फैलाव ना हो इसके लिए खासते छींकते समय रुमाल का उपयोग करना चाहिए ।
कोरोना से बचाव के लिए क्या करे ?
हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना है मुंह पर मास्क का अवश्य प्रयोग करें अथवा उसके साथ-साथ आंखों को ढक कर रखें, किसी से हाथ ना मिलाएं, किसी के नजदीक ना आए, अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार ना छुएं, सार्वजनिक स्थानों पर ना थूके, प्रभावित क्षेत्र में ना जाएं, अफवाह अथवा भय न फैलाएं । इसी तरह लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मांस का उपयोग करना चाहिए साथ ही कहा कि इस बार हमें घर की बनी मिठाइयों का प्रयोग करना चाहिए ।
Post a Comment